गोपालगंजः हिंदुस्तानी अवाम पार्टी के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi Statement On God Ram) ने भगवान राम को लेकर एक बार फिर विवादित बयान दिया. जिसके बाद चारों तरफ उनके इस बयान की निंदा हो रही है. भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मिथलेश (BJP leader Mithlesh Tiwari on Jitan Ram Manjhi) तिवारी ने कहा है कि अगर कोई राम को काल्पनिक कहता है, तो उसे अपने मन-मस्तिष्क का इलाज कराना चाहिए. अगर मांझी राम को काल्पनिक मानते हैं, तो उन्हें अपने नाम में लगाए गए राम नाम को ही हटा देना चाहिए.
ये भी पढ़ेंःमांझी का फिर विवादित बयान, बोले- 'राम भगवान नहीं... वो महज किरदार'
'जीतन राम मांझी द्वारा हमेशा ही इसी तरह का बयान दिया जाता है. जब राम को नहीं मानते हैं तो वे अपने नाम में राम क्यों लगाते हैं. राम को नहीं मानने वाला व्यक्ति इस भारत के सभ्यता और संस्कृति को जानता ही नहीं. राम को कोई काल्पनिक कहता है तो मुझे हंसी आती है, क्योंकि अगर राम नहीं तो भारतवर्ष नहीं. राम के बिना भारत की कोई कल्पना ही नहीं हो सकती'- मिथलेश तिवारी, प्रदेश उपाध्यक्ष, भाजपा
ऐसे लोगों के मस्तिष्क का इलाज होनी चाहिएःबीजेपी नेता ने कहा कि अगर वे इस तरह का बयान नही देंगे तो उनके नाम की चर्चा नहीं होगी, इसलिए कुछ लोग बोल कर चर्चा में रहना चाहते हैं. उनकी जो आयु हो गई है, उसे भी गंभीरता से लेना चाहिए. बिहार की बेटी सीता मैया है और राम जी का ससुराल भी बिहार है. अगर कोई इस कारण मजाक में कुछ कहे तो कोई बात नहीं. लेकिन अगर कोई सीरियसली इस बात को कहे तो उनके मन मस्तिष्क का इलाज होना चाहिए.