गोपालगंज:विकास योजनाओं को लेकर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) के केंद्र सरकार पर हमले के बाद अब बीजेपी ने उनको जवाब दिया है. बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी (BJP State Vice President Mithilesh Tiwari) ने पलटवार करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार ने आठ वर्षों में चौतरफा विकास किया है. उन्होंने कहा है कि मोदी सरकार ने गोपालगंज को आठ वर्षों में पासपोर्ट कार्यालय, थावे- छपरा रेलखंड को बड़ी लाइन में परिवर्तन करने के साथ ही उसका विद्युतीकरण किया.
ये भी पढ़ें: अमित शाह के सीमांचल दौर पर सियासत तेज, डिप्टी CM बोले- 'बिहार को विशेष राज्य का दर्जा कब मिलेगा?'
मिथिलेश तिवारी ने तेजस्वी यादव पर हमला बोला:मिथिलेश तिवारी ने कहा कि लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस, गोरखपुर पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, राष्ट्रीय राजमार्ग 27 फोर लेन का निर्माण, छपरा-सिवान- थावे - गोपालगंज राष्ट्रीय राजमार्ग 85 का निर्माण, छपरा-मलमलिया- महम्मदपुर NH-101 और दो बाईपास का निर्माण, रामजानकी पथ, नारायणी रिवर फ़्रंट का निर्माण और डुमरिया घाट पर विद्युत शव दाह गृह की स्वीकृति के साथ गोपालगंज शहर में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 27 पर एलिवेटेड रोड का निर्माण किया गया है. इतना ही नहीं केंद्र की मोदी सरकार द्वारा डुमरिया घाट पुल का निर्माण (कार्य प्रारंभ की प्रक्रिया) बढ़ेया-महम्मदपुर - बरहीमा-खजुरिया सर्विस रोड का निर्माण किया है.