बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: बेटे को इंटर की परीक्षा दिलवाने गए BJP नेता की ठंड लगने से मौत - death due to cold in gopalganj

बेटे को इंटर की परीक्षा दिलवाने गए बीजेपी कार्यकारिणी के सदस्य की अचानक तबीयत बिगड़ गई. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

हथुआ
हथुआ

By

Published : Feb 1, 2021, 4:03 PM IST

गोपालगंज: बीजेपी कार्यकारिणी के सदस्य की ठंड लगने से मौत हो गई. वह बेटे को इंटर की परीक्षा दिलवाने आए थे. बेटे के परीक्षा हॉल में प्रवेश करने के बाद वह गिर पड़े. लोगों ने आनन-फानन में उन्हें अनुमंडल अस्पताल पहुंचा. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

अचानक बिगड़ी तबीयत
दरअसल, बैकुंठपुर थाने के दिघवा गांव निवासी भूलन पांडेय बेटे को इंटर की परीक्षा दिलाने हथुआ स्थित अंबेडकर विद्यालय आए थे. जहां अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने बताया कि ठंड की वजह से मौत हो गई है. घटना की खबर घर पहुंचते ही कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ेंःलालू यादव की तबीयत में हो रहा सुधार, बेटी मीसा ने दी जानकारी

बता दें कि जिले में ठंढ का कहर लगातार जारी है. जहां तापमान में लगातार गिरावट हो रह रही है. जिससे आम जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. फिर भी जरूरी कामों से लोगों को घरों से निकलना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details