गोपालगंज: बीजेपी कार्यकारिणी के सदस्य की ठंड लगने से मौत हो गई. वह बेटे को इंटर की परीक्षा दिलवाने आए थे. बेटे के परीक्षा हॉल में प्रवेश करने के बाद वह गिर पड़े. लोगों ने आनन-फानन में उन्हें अनुमंडल अस्पताल पहुंचा. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
अचानक बिगड़ी तबीयत
दरअसल, बैकुंठपुर थाने के दिघवा गांव निवासी भूलन पांडेय बेटे को इंटर की परीक्षा दिलाने हथुआ स्थित अंबेडकर विद्यालय आए थे. जहां अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने बताया कि ठंड की वजह से मौत हो गई है. घटना की खबर घर पहुंचते ही कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.