बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज में 20 वोट से RJD प्रत्याशी पर बीस पड़े राजीव कुमार.. BJP ने लगातार दूसरी बार जीत की दर्ज - ईटीवी भारत बिहार

बिहार विधान परिषद (Bihar Legislative Council) की गोपालगंज सीट पर एक बार फिर बीजेपी को जीत हासिल हुई है. यहां बीजेपी उम्मीदवार राजीव कुमार ने 20 वोटों से आरजेडी के दिलीप सिंह को शिकस्त दी है.

20 वोट से चुनाव जीत राजीव बने एमएलसी
20 वोट से चुनाव जीत राजीव बने एमएलसी

By

Published : Apr 7, 2022, 2:26 PM IST

गोपालगंजः बिहार विधान परिषद चुनाव (counting of Bihar MLC Election 2022) में एक बार फिर भाजपा ने बाजी मारी है. पहली बार राजनीति में कदम रखने वाले व्यवसायी राजीव कुमार (BJP candidate Rajeev Kumar won Gopalganj seat) उर्फ गप्पू बाबु 20 मतों से जीत हासिल कर एमएलसी बने हैं. लेकिन राजद सुप्रीमो लालू यादव के गृह क्षेत्र में ही राजद को एक बार फिर हार झेलनी पड़ी. यहां पर बीजेपी ने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की है. इसके पहले भाजपा के आदित्य नारायण पांडेय एमएलसी थे. लेकिन अब भाजपा के ही दूसरे उम्मीदवार राजीव कुमार उर्फ गप्पू बाबू ने इस जीत को बरकार रखा.

ये भी पढ़ेंः 'लालटेन' ने कटने से बचा लिया संजय सिंह का 'हाथ'.. मुंगेर में MLC सीट पर RJD के अजय सिंह जीते

एमएलसी चुनाव के मतगणना को लेकर सुबह से ही अंबेडकर भवन में अधिकारियों, मतगणना कर्मियों और विभिन्न्न पार्टी व निर्दलीय प्रत्याशियों की भीड़ लगी रही. मतगणना कर्मियों द्वारा सुबह आठ बजे से कार्य शुरू हुआ. इस दौरान शुरुआती रुझान में भाजपा के प्रत्याशी राजीव कुमार उर्फ गप्पू बाबु के पक्ष में लगातार वोटो की संख्या बढ़ती रही. 14 टेबल पर हुई मतगणना में बीजेपी प्रत्याशी राजीव सिंह को जीत मिली. राजीव सिंह यहां 20 वोटों से जीतने में कामयाब रहे. राजीव सिंह को 1786 वोट जबकि आरजेडी के दिलीप सिंह को 1766 वोट मिले हैं. वहीं कांग्रेस की बात करें तो उसे महज 35 वोट ही मिल पाया है.

ये भी पढ़ें-मुंगेर MLC सीट की सरगर्मी : RJD नेता के दावे के बाद नतीजों पर नजर..आज हाथ 'बचेगा' या 'कटेगा'?

वहीं, निर्दलीय के जगमोहन को 16, दिलीप सिंह को 9 और राजीव को 3 वोट ही प्राप्त हुए हैं. बता दें कि गोपालगंज में कुल 6 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. जिसमें भाजपा से राजीव कुमार उर्फ गप्पू सिंह, राजद से दिलीप कुमार सिंह, कांग्रेस से ओमप्रकाश गर्ग सहित कुल 6 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. यहां 3,734 वोटर हैं. जिसमें 3,714 वोटरों ने मतदान किया था. मतदान शुरू होते ही सबसे पहला रुझान हथुआ प्रखंड से आया था. जहां पर हथुआ प्रखंड में भाजपा के प्रत्याशी राजीव कुमार उर्फ गप्पू सिंह को 122 वोट मिले. जबकि राजद प्रत्याशी दिलीप कुमार सिंह को 121 वोट मिले. यहां पर एकमत से भाजपा ने बढ़त बनाई थी. इसके साथ ही प्रथम वरीयता में भाजपा ने बढ़त बनाते हुए जीत दर्ज कर ली. आधिकारिक रूप से अभी जीत की घोषणा नहीं की गई है. जीत की घोषणा के बाद ही सर्टिफिकेट दिया जायेगा.

बता दें कि गोपालगंज राजद सुप्रीमो लालू यादव का गृह क्षेत्र है. बावजूद इसके इस बार भी राजद अपनी प्रतिष्ठा बचाने में सफल नहीं रहा. जबकि तेजस्वी यादव ने राजद प्रत्याशी दिलीप सिंह को जीत दर्ज कराने के लिए कड़ी मेहनत की थी. राजीव कुमार उर्फ गप्पू सिंह दो पहिया कंपनी हीरो एजेंसी और चार पहिया मारुति कंपनी के एजेंसी के मालिक हैं. उनका कई जिलों में हीरो और मारुति के शो रूम है. राजीव कुमार उर्फ गप्पू का गोपालगंज में होटल और स्कूल का भी व्यवसाय है. इनके विरोध में राजद ने उद्योगपति व हरिओम फीड्स के मालिक दिलीप कुमार सिंह को प्रत्याशी बनाया था. लेकिन यहां भाजपा ने अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा है. फिलहाल इस जीत के बाद समर्थकों में खुशी की लहर है. अबीर गुलाल लगाकर लोग एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details