गोपालगंज:जिले के बैकुंठपुर प्रखण्ड के रेवतिथ गांव (Revathith Village Of Baikunthpur Block) में एक बच्चा चर्चा का विषयबना हुआ है. रहिन अली की पत्नी रवीना खातून ने गुरुवार को एक विचित्र बच्चे को जन्म दिया. जन्म लिए बच्चे के चार पैर व दो शौच मार्ग थे. चिकित्सक ने बताया कि, बच्चे के चार पैरों में से तीन पैर बड़े व एक काफी छोटे आकार का है.
यह भी पढ़ें-नदी की उफनती लहरों को चीरकर अस्पताल पहुंची महिला ने बेटी को दिया जन्म, नाम रखा 'गंगा'
फिलहाल अजीबो-गरीब बच्चे को सदर अस्पताल (Unique Child In Gopalganj Sadar Hospital) के एसएनसीयू वार्ड में भर्ती किया गया है, जहां डॉक्टरों द्वारा बच्चे का इलाज किया जा रहा है. दरअसल इस संदर्भ में बताया जाता है कि रेवतिथ गांव निवासी रवीना खातून को गुरुवार को प्रसव पीड़ा हुई. परिजनों द्वारा रवीना को तत्काल बैकुण्ठपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. अस्पताल में उसने एक बच्चे ने जन्म दिया. नवजात की दादी ने बताया कि, बच्चा दूध नहीं पी रहा है और उसके चार पैर हैं. बच्चा सुबह सात आठ बजे पैदा हुआ था. डॉक्टरों ने सदर अस्पताल ले जाने को कहा है.