गोपालगंज:भारत के संविधान निर्माता और देश के पहले कानून मंत्री डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती जिले में धूम-धाम से मनाई गई. इस मौके पर कुचायकोट प्रखंड के सासामुसा पंचायत के मनिहारा गांव में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया गया. प्रतिमा का निर्माण विधान पार्षद आदित्य पांडे की ओर से करवाया गया.
ये भी पढ़ें- अंबेडकर जयंती: PM-CM समेत कई नेताओं ने किया याद
इस मौके पर विधान पार्षद आदित्य पांडे ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के विचार आज भी प्रासंगिक हैं. समाज के वंचित वर्गों को मुख्यधारा में लाने के लिए किया गया उनका संघर्ष हर पीढ़ी के लिए एक मिशाल बना रहेगा. बाबा साहब के सपनों को साकार करने का काम भाजपा कर रही है. भाजपा दलित, शोषित और पिछड़ा समाज का उथान करने में लगी हुई है.
डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का किया गया अनावरण समरस समाज का हो रहा गठन
इसके अलावा भाजपा नेता चंदन तिवारी ने कहा कि भाजपा सामाजिक समरसता की बात करती है और समरस समाज बनाने में लगी हुई है. बाबा साहब अंबेडकर भी समाज में एक समान सभी लोगों को बराबरी का दर्जा देने की बात करते थे. भाजपा उन्हीं के सपनों को साकार करने में लगी हुई है.