बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: बाइक चोरों का आतंक जारी, दिन दहाड़े अस्पताल परिसर से बाइक की चोरी - गोपालगंज न्यूज

गोपालगंज में बाइक चोरो का आतंक आए दिन देखने को मिल रहा है. ऐसे में चोरों ने दिन दहाड़े अस्पताल परिसर से बाइक की चोरी कर फरार हो गए. वहीं, इस मामले में पीड़ित ने न्याय की गुहार लगाई है.

gopalganj
गोपालगंज

By

Published : Oct 10, 2020, 8:07 PM IST

गोपालगंज: जिले में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. आए दिन अपराधी चोरी, लूट और छिनतई जैसी घटनाओं को बेऔफ होकर अंजाम दे रहे हैं. इसी क्रम में सदर अस्पताल में अपनी पत्नी के इलाज कराने आये एक युवक की बाइक चोरी हो गई. इस घटना के बाद पीड़ित युवक ने स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया गया है.

बाइक चोरी की घटना
जिले में आये दिन बाइक चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. आए दिन कहीं न कहीं से बाइक चोरी की सूचना मिलते रही है और एक बार फिर चोरों ने सदर अस्पताल से एक बाइक की चोरी कर ली. बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के सुकुलवा खुर्द गांव निवासी ईद मोहमद पत्नी की इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचा था.

लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाएं
वहीं, इस दौरान उसने अपनी बाइक को इमरजेंसी वार्ड के सामने लगाकर डॉक्टर से दिखाने चला गया. जब वह वापस लौटा तो उसकी बाइक वहां नहीं थी. उसने काफी खोजबीन किया लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल सका. इसके बाद अस्पताल के मैंनेजर को सुचित किया साथ ही स्थानीय थाना में मामला दर्ज कराने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details