बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज में दिनदहाड़े गोली मारकर बाइक की लूट, महज 20 कदम पर पेट्रोलिंग गाड़ी थी मौजूद - गोली मारकर युवक से बाइक की लूट

गोपालगंज में अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं. इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि फुलवरिया थाना क्षेत्र में गश्ती गाड़ी से महज 20 कदम की दूरी पर अपराधियों ने एक युवक को दिनदहाड़े गोली मारकर बाइक और रूपयों की लूट कर ली. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

By

Published : Apr 29, 2021, 4:52 PM IST

गोपालगंजःफुलवरिया थाना क्षेत्र के सेलार कला गांव के पास अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक को गोली मारकर बाइक लूट की घटना को अंजाम दिया है. बाइक और कुछ पैसे लूटने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए, वहीं गोली लगने से घायल युवक को इलाज के लिए तत्काल सदर अस्पताल भेजा गया. लेकिन वहां से भी डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया. इसे भी पढ़ेंः सीवान: पिता की मौत के 7 दिन बाद बेटे की भी कोरोना से मौत

20 कदम पर पेट्रोलिंग गाड़ी थी मौजूद
जिले में अपराधियों के बुलंद हौसले को आप इस बात से समझ सकते हैं कि महज 20 कदम की दूरी पर पेट्रोलिंग की गाड़ी मौजूद होने के बाद भी अपराधियों ने युवक को गोली मारकर बाइक और रूपये की लूट कर ली. घटना के बारे में बताया जाता है कि संग्रामपुर गांव का रहनेवाला नेजाम मियां लाडपुर के संजय कुमार गुप्ता की दुकान में काम करता था. लाइन बाजार से माड़ीपुर बैंक जा रहा था. तभी घात लगाए अपराधियों ने सेलार कला गांव के पास उसपर दनादन गोलियां बरसानी शुरू कर दी. इस क्रम में एक गोली युवक के गर्दन में लग गई और वह जमीन पर गिर पड़ा. इसके बाद अपराधी बाइक और बैग लेकर फरार हो गए.

देखें वीडियो

इसे भी पढ़ेंः काम पर लौटे NMCH के जूनियर डॉक्टर, इस शर्त के साथ मरीजों का कर रहे इलाज

मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना के तुरंद बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उसे गोरखपुर रेफर कर दिया. वहीं पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details