गोपालगंज:जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के कुशवाहा मोड़ स्थित कुशवाहा मार्केट के पास बाइक सवार नकाबपोश चार बदमाशों ने एक पत्रकार को गोली मार जख्मी कर दिया. इस दौरान जख्मी अवस्था मे पत्रकार को तत्काल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही जांच में जुट गई है.
दरअसल, आज गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा जिला दहल उठा है. एक ओर जहां होमगार्ड के सिपाही की दिनदहाड़े गोली मार मौत की नींद सुला दी गई. वहीं, एक पत्रकार को उसी के रेस्टोरेंट के पास गोलीमार जख्मी कर दी गई. मौके पर मौजूद लोगों की मदद से सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया है.