बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज में अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

बिहार में सड़क हादसे (Road Accident In Bihar) की घटना लगातार हो रही है. ताजा मामला बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के पकड़ी मोड़ का है. जहां अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार युवक की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पढ़ें पूरी खबर...

गोपालगंज सड़क हादसे में युवक की मौत
गोपालगंज सड़क हादसे में युवक की मौत

By

Published : Nov 24, 2022, 7:09 AM IST

गोपालगंज: गोपालगंज में तेज रफ्तार का कहर (Road accident in gopalganj) जारी है. मामला बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के पकड़ी मोड़ के पास का है. जहां अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक की पहचान बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के सिंहासिनी ग़ांव निवासी स्व हरि किशोर गिरी के 28 वर्षीय पुत्र चितरंजन गिरी के रूप में की गई है.

ये भी पढ़ें-गोपालगंज में यात्रियों से भरी बस ने सड़क किनारे खड़ी ऑटो में मारी टक्कर, गर्भवती महिला समेत 10 लोग जख्मी

तेज रफ्तार की चपेट में आया युवक:घटना के सन्दर्भ में बताया जाता है कि मृतक चितरंजन गिरी बाइक पर सवार होकर बुधवार की देर रात बाजार से अपने घर सिंहासिनी लौट रहा था. इसी बीच तेज रफ्तार एक अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार युवक चितरंजन को जोरदार धक्का मार दिया. धक्का लगते ही वह मौके पर गिरकर जख़्मी हो गया. जिसके बाद स्थानीय लोगो ने उसे तत्काल इलाज के लिए प्राथमिक उपचार केंद्र भेजा. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक की स्थिति नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां पहुंचते ही युवक की मौत हो गई.

मौके पर पहुंची पुलिस::घटना के बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं इस घटना के बाद मृतक के परिजनो में कोहराम मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि मृतक के तीन मासूम बच्चे है. गौरतलब है कि बिहार में तेज रफ्तार के कहर के कारण रोजाना कई लोगों को अपनी जिंदगी से हाथ धोना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें-Road Accident In Gopalganj: पुल की रेलिंग तोड़कर गंडक नदी में गिरा कंटेनर, ड्राइवर-खलासी लापता

ABOUT THE AUTHOR

...view details