बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gopalganj News: बिहार STF ने पांच साइबर अपराधियों को गोपालगंज से दबोचा - ईटीवी भारत न्यूज

Gopalganj Crime News: बिहार एसटीएफ ने छापेमारी कर पांच साइबर ठगी करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार किया है. ये सभी गोपालगंज के रहने वाले थे. जबकि सिवान पुलिस की अभिरक्षा से फरार एक कुख्यात अपराधी को भी छापेमारी कर दबोच लिया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 6, 2023, 4:07 PM IST

गोपालगंज: बिहार एसटीएफ ने बंगाल पुलिस के सहयोग से पांच साइबर फ्रॉड को गिरफ्तार (Bihar STF Arrested Five Cyber Frauds) किया है. इनके खिलाफ आसनसोल बंगाल साइबर थाना में मामला दर्ज था. यह गिरोह लोगों को झांसा देकर ठगी का शिकार बनाते थे. इस गिरोह की तलाश काफी दिनों से की जा रही थी. इसी बीच उनके ठिकाने को लेकर गुप्त सूचना मिली. जिसके बाद बिहार एसटीएफ और बंगाल पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें:Bihar Crime News: STF ने कुख्यात अपराधी अकबर अली सहित 4 अपराधियों को दबोचा

1 करोड़ 10 लाख रुपये का फ्रॉड: गिरफ्तार साइबर अपराधियों की पहचान शमीम अख्तर, मोहम्मद ओसामा, राजेश शर्मा, रणजीत कुमार और आयुष गुप्ता उर्फ रानू के रूप में हुई है. ये सभी गोपालगंज से गिरफ्तार हुए हैं. इन लोगों ने 1 करोड़ 10 लाख रुपये का फ्रॉड किया है. गिरफ्तारी के दौरान एटीएम कार्ड, मोबाइल फोन और विभिन्न बैंकों के पासबुक बरामद किए गए. बिहार एसटीएफ की विशेष टीम ने गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की है, ताकि गिरोह के अन्य सदस्यों की जानकारी मिल सके.

यह भी पढ़ें:STF के हत्थे चढ़ा 25 हजार का इनामी निलंबित RPF जवान पवन सिंह, शिक्षक की हत्या का आरोप

सिवान से कुख्यात अपराधी गिरफ्तार: इधर, सिवान जिला में भी बिहार एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है. एसटीएफ की विशेष टीम ने कुख्यात अपराधी आलोक तिवारी पिता राज नारायण तिवारी को गिरफ्तार किया है. ये सिवान पुलिस की अभिरक्षा से फरार हो गया था. जिसकी तलाश काफी दिनों से की जा रही है. एसटीएफ की टीम ने नगर थाना क्षेत्र से छापेमारी कर अपराधी को गिरफ्तार किया है. इसका पुराना अपराधिक इतिहास भी रहा है. मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details