गोपालगंज : किसी जमाने में इस बुजुर्ग महिला के पति की राजनीति में रुतबा था. लेकिन वक्त का पहिया ऐसा घूमा कि दो बार विधायक रह चुके अपने पति के विधानसभा क्षेत्र में इस महिला को बिहार पंचायत चुनाव(Bihar Panchayat Election) में वार्ड सदस्य पद पर 80 साल की उम्र में पंचायत चुनाव के मैदान में उतरना पड़ा. दरअसल गोपालगंज (Gopalganj) जिले में शुक्रवार को 80 वर्षीय पानमती देवी ने विजयीपुर प्रखंड कार्यालय में वार्ड सदस्य पद के लिए नामांकन दाखिल किया है. पूर्व विधायक की पत्नी का पर्चा भरना चर्चा का विषय बन गया है.
इसे भी पढ़ें : गांव में हवाई जहाज...खेतों में टाइल्स... नल से दूध... खैनी से लेकर बीड़ी तक, मुखिया बनने के बाद सब देंगे
बुजुर्ग महिला पानमती देवी ने अपने पति के विधानसभा क्षेत्र को चुना और पंचायत चुनाव में वार्ड सदस्य के पद पर चुनाव लड़ने के लिए चुनावी मैदान में उतर गयी. विजयीपुर प्रखंड कार्यालय में नामांकन के दौरान प्रत्याशियों की भारी भीड़ देखी गयी. प्रत्याशी अपने-अपने समर्थकों के साथ नॉमिनेशन करने पहुंचे. इस दौरान कार्यालय में प्रत्याशियों के साथ उनके समर्थक भी बड़ी तादाद में आएं. लेकिन इन सबके बीच विजयीपुर के सहडियरी गांव की रहने वाली 80 वर्षीय बुजुर्ग पानमती देवी अपने दो बेटों के साथ पैदल ही नॉमिनेशन के लिए प्रखंड कार्यालय पहुंच गयी. जहां पंगरा पंचायत के वार्ड 3 से वार्ड सदस्य के लिए उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.