गोपालगंज:बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सुभाष सिंह का निधन (Former minister Subhash Singh passes away) हो गया है. इलाज के दौरान दिल्ली एम्स में उन्होंने अंतिम सांस ली. मंत्री बनने के बाद ही लंबे समय से अस्पताल में भर्ती थे. बताया जाता है कि किडनी ट्रांसप्लांट के बाद दोबारा अस्पताल में उनको भर्ती कराया कराया गया था. उनका पार्थिव शरीर आज दिल्ली से उनके पैतृक गांव ख्वाजेपुर लाया जाएगा. गांव में ही उनका अंतिम संस्कार होगा. वह 2005 से अबतक लगातार चार बार से गोपालगंज के सदर सीट से बीजेपी के विधायक रहे थे.
ये भी पढ़ें: बोले सहकारिता मंत्री सुबाष सिंह- 'जातीय जनगणना नहीं, आर्थिक जनगणना है जरूरी'
पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने ट्वीट कर सुभाष सिंह को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, "बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं गोपालगंज से विधायक श्री सुभाष सिंह जी के निधन पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति व उनके शोकसंतप्त परिजनों को इस दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें. उनका निधन बिहार की राजनीति एवं भाजपा के लिए अपूरणीय क्षति है. ॐ शांति."
लंबे समय से बीमार थे सुभाष सिंह: साल 2020 के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद उन्हें मंत्री बनाया गया था लेकिन वह लगातार बीमार चल रहे थे. दिल्ली एम्स में फिलहाल उनका इलाज चल रहा था और यहीं उन्होंने अंतिम सांस ली. सुभाष सिंह का पिछले दिनों किडनी ट्रांसप्लांट कराया गया था. सरकार में मंत्री होने के बावजूद सुभाष सिंह लंबे वक्त तक कामकाज से दूर रहे. पिछले दिनों राष्ट्रपति चुनाव के दौरान भी सुभाष सिंह मतदान नहीं कर सके थे. जानकारी के मुताबिक आज तड़के 2:45 बजे उनका निधन हो गया.
चौथी बार विधायक बने थे सुभाष सिंह: 2020 के विधानसभा चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबले में बीजेपी के सुभाष सिंह ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीएसपी के साधु यादव को करीब 35 हजार मतों से शिकस्त दी थी. है. उन्हें 77193 वोट मिले. दूसरे नंबर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के साले और बीएसपी उम्मीदवार साधु यादव रहे. उन्हें 40647 वोट मिले. वहीं तीसरे नंबर कांग्रेस उम्मीदवार आसिफ गफूर रहे, उन्हें 36087 मत मिले थे. इसस पहले2015 में भी बीजेपी के सुभाष सिंह ने जीत हासिल की थी. तब सुभाष सिंह को 78491 वोट हासिल हुए थे. वहीं दूसरे नंबर पर रहे आरजेडी के रेयाजुल हक को 73417 वोट मिले थे.
ये भी पढ़ें: '243 करोड़ की लागत से बनेगा एलिवेटेड कॉरिडोर, तीन साल में पूरा होगा काम'