गोपालगंज: मांझा प्रखण्ड ( Manjha Block ) के भैसही पंचायत समेत आस-पास के पंचायतों में बाढ़ (Flood) के पानी से लोग उबर नहीं पा रहे हैं. आये दिन इनकी समस्याएं कम होने के बाजाये बढ़ती जा रही हैं. वहीं इन बाढ़ पीड़ितों के पास प्रशासनिक सुविधाएं ( Administrative Facilities ) नहीं पहुंच रही है, जिससे दियरा इलाके के लोगों मे शासन-प्रशासन के खिलाफ गुस्सा भरा हुआ है.
ये भी पढ़ें-बाढ़ के कारण बिहार में तबाही, तस्वीरों में देखिए किसानों का दर्द
दरअसल, भैसही पंचायत के वार्ड नंबर सात बाढ़ के कहर से पूरी तरह परेशान है. इस वार्ड में करीब 5 हजार की आबादी पूरी तरह से प्रभावित हो गई है. वार्ड के चारों ओर पानी ही पानी भरा हुआ है. लोगों को बाहर निकलने का नाव ही एक मात्र सहारा है. लेकिन दुर्भाग्य यह है कि यहां के लोगों के लिए प्रशासन की तरफ से एक भी नाव मुहैया नहीं कराई गई है.
नाव मुहैया नहीं होने से ग्रामीण खाने-पीने समेत जरूरी सामान को नहीं खरीद पा रहे हैं. हलांकि कुछ लोगे खुद का निजी नाव खरीद कर आवगमन करते हैं. वार्ड के निवासी भीखन सहनी ने बताया कि इस बार तीन बार बाढ़ आ चुका है.
तीनों बार में हम लोग परेशान हुए हैं लेकिन हमारी परेशानी से ना ही सरकार को कुछ लेना-देना है और ना ही यहां के प्रशासन को. यहां हमारी हालात जानने वाला अभी तक कोई नहीं आया है. ताकि हम लोग अपना दुखड़ा सुना सके. लेकिन चुनाव के समय नेताओं का भरमार रहता है.