गोपालगंज:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(CM Nitish Kumar) आज गोपालगंज के दौरे पर रहेंगे. सीएम का हेलीकॉप्टर सीधे सिपाया गांव स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास बने हेलीपैड पर उतरेगा. वहां से वह पॉलिटेक्निक कॉलेज में बने 900 बैड के छात्रावास का शुभारंभ करेंगे. इनमें छात्रों के लिए तीन यूनिट और छात्राओं के लिए दो यूनिट हॉस्टल का निर्माण किया गया है. मुख्यमंत्री जल जीवन हरियाली के तहत सिपाया में बने तालाब और पास के एक गांव का भी दौरा करेंगे. यहां पर जीविका दीदियों के द्वारा बनाई गई सामग्रियों का भी निरीक्षण करेंगे.
ये भी पढ़ें: Nitish Kumar Samadhan Yatra: आज मोतिहारी दौरे पर नीतीश कुमार, ये है CM का पूरा शेड्यूल
गोपालगंज में नीतीश कुमार की समाधान यात्रा: इसके साथ ही सीएम वहां कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे. डीएम ने बताया कि वार्ड नंबर 14 के लोगों से भी वह संवाद करेंगे. उसके बाद मुख्यमंत्री सभी पदाधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे और जिले में चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे. गोपालगंज में कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वह मोतिहारी के लिए रवाना हो जाएंगे.
"मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 15 फरवरी को हेलीकॉप्टर से सीधी गोपालगंज के सिपाया आएंगे. सिपाया के पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास में हेलीपैड का निर्माण कराया गया है. वहां से सीएम पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में नौ सौ बेड के हॉस्टल का उद्घाटन करेंगे. वार्ड 14 के लोगों से संवाद भी करेंगे. उनके दौरे को देखते हुए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है"- डॉ. नवलकिशोर चौधरी, डीएम, गोपालगंज
"मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को गोपालगंज दौरे पर आ रहे हैं. उनके कार्यक्रम को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. जिस रूट से सीएम गुजरेंगे, वहां सुरक्षा बलों के साथ-साथ पुलिस पदाधिकारी भी तैनात रहेंगे. सिपाया गांव में उनके कार्यक्रम के दौरान हमलोग खुद मौजूद रहेंगे"- स्वर्ण प्रभात, पुलिस अधीक्षक, गोपालगंज