गोपालगंज: दूसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने चप्पे चप्पे में पैनी नजर बना रखी थी. दियारा इलाकों में लगातार पेट्रोलिंग किया गया. भयमुक्त और शांंतिपूर्ण चुनाव कराना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती थी.
गोपालगंज: मतदान के दौरान घुड़सवार जवानों ने दियारा इलाके में किया गश्ती - गोपालगंज में मतदान
बिहार में दूसरे चरण के मतदान के दौरान बोट और घुड़सवार से गोपालगंज के दियारा इलाके में पेट्रोलिंग की गई. ताकि आपराधिक तत्वों पर लगाम लगाया जा सके. भयमुक्त और शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर घुड़सवार पुलिस और मोटरबोट द्वारा दियारा इलाके में पेट्रोलिंग की गई.
बोट और घुड़सवार की तैनाती
जिले में आज 2763 मतदान केंद्रों पर मतदान की प्रक्रिया चल रही थी. ऐसे में जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा निष्पक्ष,भयमुक्त और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए घुड़सवार पुलिस और मोटरबोट द्वारा दियारा इलाके में पेट्रोलिंग की गई. घुड़सवार पुलिस बल के जवानों ने सारण तटबन्ध के अलावे दियारा इलाके के विभिन्न पंचायतों में गश्त किया.
मतदान के दौरान गश्ती
गंडक नदी में एसडीआरएफ के जवानों ने बोट के माध्यम से प्रतिदिन 20 किलोमीटर के एरिया में गश्ती की. इस संदर्भ में ईटीवी भारत ने दियरा इलाके में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. जहां सदर विधानसभा क्षेत्र के पतहरा स्थिति सारण तटबंध पर घुड़सवार पुलिस गश्त करते हुए नजर आये. वहीं एसडीआरएफ की टीम गंडक नदी में बोट के सहारे पेट्रोलिंग कर रही थी. एसडीआरएफ के कमांडेंट राम लखन ने बताया कि हर दिन 20 किलोमीटर की परिधि में गश्ती की जा रही थी.