गोपालगंज:देश में ओमीक्रोन के मामले (Omicron Coronavirus Variant ) बढ़ते जा रहे हैं. लगातार केंद्र सरकार एडवाइजरी जारी कर रही है. लेकिन बिहार के गोपालगंज का स्वास्थ्य विभाग इसकी जरा भी परवाह नहीं करता.गोपालगंज जिले में 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे, जिनके जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए सेंपल 15 दिन बाद भेजे गए. ये स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लावरवाही मानी जा रही है. बता दें कि टर्की समेत अन्य जगहों से आए पांचों कोरोना पॉजिटिव मरीजों के सेंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए WHO के माध्यम से हाल में भेजे गए हैं.
ये भी पढ़ें-देश में ओमीक्रोन की दस्तक: मास्क नहीं लगाने पर कई राज्यों में जुर्माना, बिहार के विधायकों ने जताया विरोध
फ़िलहाल गोपालगंज के स्वास्थ्य विभाग को जीनोम रिपोर्ट के आने का इंतजार है. जिन लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गये हैं, उनमें मर्चेंट नेवी के कर्मी के अलावा महाराष्ट्र से आये यात्री भी शामिल हैं. आरटीपीसीआर जांच में इन सभी यात्रियों की रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी थी. जीनोम सीक्वेंसिंग जांच रिपोर्ट बतायेगी कि इन पॉजिटिव लोगों में ओमिक्रोन है या नहीं.
मुंबई से आए एक युवक ने 3 अक्टूबर को अपनी कोविड जाँच के लिए सेम्पल दिया जिसमें वह पॉजिटिव पाया गया था. दूसरा युवक जो बेंगलुरु से आया था. उसने 18 अक्टूबर को अपना सेम्पल दिया था, जिसमें वह पॉजिटिव पाया गया था. टर्की से आये एक युवक व उसकी पत्नी ने अपनी कोविड जाँच 6 नवंबर को कराया. रिपोर्ट में दोनों पॉजिटिव पाए गए थे. जबकि एक अन्य युवक मुंबई से आया था और उसने अपना सेंपल 25 नवंबर को दिया था. बावजूद इतने दिनों के बाद जीनोम सीक्वेंसिंग जांच के लिए सेंपल भेजना स्वास्थ्य विभाग द्वारा किये गए घोर लापरवाही साफ नजर आती है.