बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: भारतीय जनता पार्टी ने वर्चुअल रैली के माध्यम से किया जनसंवाद

गोपालगंज जिले के बरौली विधानसभा में भाजपा द्वारा जनसंवाद वर्चुअल रैली का आयोजन किया गया. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि एनडीए की सरकार ने लोगों को जंगलराज से निकाल कर सुशासन की सरकार उपलब्ध कराई है.

 etv bharat
भारतीय जनता पार्टी ने वर्चुअल रैली के माध्यम से किया जनसंवाद.

By

Published : Jul 5, 2020, 7:33 PM IST

गोपालगंज: बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है. सभी राजनीतिक पार्टियां मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. कोरोना वायरस के डर से अब रैलियों का स्वरूप बदल गया है और अब रैली एवं जन संवाद का जरिया डिजिटल माध्यम ही रह गया है.

इसी क्रम में रविवार को भारतीय जनता पार्टी ने जिले के बरौली विधानसभा की कोइनी में भाजपा जनसंवाद वर्चुअल रैली का आयोजन किया. इस रैली का उद्घाटन माननीय विधायक मिथिलेश तिवारी, विधान पार्षद आदित्य नारायण पांडे तथा पूर्व मंत्री रामप्रवेश राय ने दीप प्रज्वलित कर किया.

भारतीय जनता पार्टी ने वर्चुअल रैली के माध्यम से किया जनसंवाद.

एनडीए की सरकार ने किया है बिहार का विकास

पूर्व मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रामप्रवेश राय ने कहा कि जब से देश में भाई नरेंद्र मोदी की सरकार बनी है, देश के साथ-साथ बिहार का भी विकास हुआ है. एनडीए की सरकार ने लोगों को जंगलराज से निकाल कर सुशासन की सरकार उपलब्ध कराई है. उन्होंने बताया कि बिहार के प्रत्येक गांव में बिजली एवं सड़क को पहुंचाया गया है तथा सुशील मोदी एवं नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का विकास हुआ है. एनडीए की सरकार ने बिहार में बहुत सारा काम किया है. इन्हीं सभी कामों को जन-जन तक पहुंचाना है. तथा इसी के आधार पर एनडीए की सरकार बनाने की लोगों से हम अपील भी करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details