गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज जिले के कटेया थाना क्षेत्र के बलही खास पंचायत के बीडीसी सदस्य (BDC member threatened in Gopalganj) ने गांव के ही एक व्यक्ति पर पांच लाख रुपये रंगदारी मांगने और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी (Threatening To Kill Him In Gopalganj) देने का आरोप लगाया है. इसको लेकर बीडीसी सदस्य ने स्थानीय थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. वहीं पुलिस ने प्राप्त आवेदन के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें:मगध विश्वविद्यालय के VC के खिलाफ जांच करने वाले SP को मिली जान से मारने की धमकी
जानकारी के अनुसार, बेलही खास पंचायत निवासी पीड़ित बीडीसी सदस्य पंकज तिवारी ने कटेया थाना में सुरेश चंद्र राय के पुत्र भैरव नारायण के खिलाफ आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. थाना में दिए गए आवेदन में बीडीसी सदस्य ने कहा है कि दो माह पहले नामजद आरोपी ने पांच लाख रुपये रंगदारी की मांग की थी, जिसे वह गम्भीरताई से नहीं लिया.