बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बरौली CO कृष्णकांत चौबे गिरफ्तार: गोपालगंज में दाखिल-खारिज के नाम पर भ्रष्टाचार का आरोप - CO Krishnakant Choubey arrested in Gopalganj

गोपालगंज जिले के बरौली सीओ कृष्णकांत चौबे (Barauli CO Krishnakant Choubey) को पुलिस ने जिलाधिकारी के आदेश के बाद गिरफ्तार कर लिया है. दाखिल-खारिज में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी मिलने के बाद ये कार्रवाई की गई है. पढ़ें पूरी खबर.

बरौली सीओ कृष्णकांत चौबे गिरफ्तार
बरौली सीओ कृष्णकांत चौबे गिरफ्तार

By

Published : Nov 23, 2022, 1:58 PM IST

Updated : Nov 24, 2022, 12:43 PM IST

गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज जिले के बरौली अंचल के सीओ कृष्णकांत चौबे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया (CO Krishnakant Choubey arrested in Gopalganj) है. डीएम के आदेश पर कलेक्ट्रेट कैंपस से सीओ को गिरफ्तार किया गया है. दाखिल-खारिज में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी मिलने के बाद ये कार्रवाई की गई है.

ये भी पढ़ें- जहानाबाद में घूसखोर सीओ गिरफ्तार, निगरानी ने एक लाख रुपए रिश्वत लेते पकड़ा

बरौली अंचल के सीओ गिरफ्तार: जानकारी के मुताबिक दाखिल खारिज में गड़बड़ी पाए जाने के बाद सदर एसडीएम डॉ प्रदीप कुमार ने सीओ के आवास और कार्यालय पर छापेमारी की थी. इस दौरान छापेमारी में 5 राजस्व कर्मियों का डोंगल मिला था. फिलहाल सीओ को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. सीओ के विरुद्ध प्रपत्र क गठित कर निलंबन के लिए विभाग भेजा जा रहा है.

"गुप्त सूचना के आधार पर दो दिन पूर्व सदर अनुमंडलाधिकारी डॉ प्रदीप कुमार द्वारा बरौली अंचल की जांच की गई थी. जांच के दौरान अंचल ऑफिस अवैध तरीके से कार्यरत चौकीदार अफताब आलम के पास से 5 राजस्व कर्मचारियों का डोंगल बरामद हुआ था. जिसके बाद एसडीएम ने रिपोर्ट सौंपी थी. जिसके बाद अंचल में कार्यरत चौकीदार अफताब आलम पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाई की गई."- डॉ नवल किशोर चौधरी, जिलाधिकारी

ये भी पढ़ें- गया में रिश्वतखोर सीओ गिरफ्तार, निगरानी की टीम ने रंगे हाथ दबोचा

Last Updated : Nov 24, 2022, 12:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details