गोपालगंज: 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के भव्य शुभारंभ का देश बेसब्री से इंतजार कर रहा है. जैसे-जैसे दिन नजदीक आ रही है. वैसे-वैसे रामभक्तों का उत्साह चरम पर जा रहा है. रामलला की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा के दिन देश के अलग-अलग हिस्सों से भक्त अपने अंदाज में पहुंचने की तैयारी में लगे हैं. ऐसे में असम से साइकिल पर सवार होकर निकले तीन दोस्त गोपालगंज पहुंचे.
लोगों ने यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी:इस दौरान गोपालगंज में राम भक्तो ने तीनों का स्वागत कर आगे की यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी. वहीं राम भक्तो ने कहा कि बिहार के बारे में जैसा सुना था, वैसा नहीं है. यहां आने से मुझे काफी अच्छा लगा है. यहां के लोग काफी अच्छे है. यहां मुझे काफी प्यार मिला.
प्रतिदिन 35 किलोमीटर करते हैं यात्रा: दरअसल, असम के सोनितपुर जिले के रहने वाले प्रतीक दास और आदित्य देव के साथ कोकराझार के गोसाई गांव निवासी विश्वजीत इस यात्रा पर निकले है, जिन्होंने 31 दिसंबर को साइकिल यात्रा शुरू की. रोजाना 35 से 40 किलोमीटर तक की यात्रा तय करते हुए सभी शुक्रवार को 12वें दिन गोपालगंज पहुंचे.
कई राज्य और शहरों को पार किया: इस कपकपाती ठंड में साइकिल यात्रा पर निकले तीनों युवक में भगवान राम के प्रति आस्था देखने को मिली. तीनों का 15 जनवरी तक अयोध्या पहुंचने का लक्ष्य है. तीनों ने अपनी यात्रा के दौरान कई राज्य और शहरों को पार किया है.