गोपालगंजःपूरे देश में 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है. इसके तहत जिले में महिला परियोजना विभाग ने जागरुकता साइकिल रैली का आयोजन किया. कार्यक्रम में शहर की कई महिला अधिकारियों, बच्चियों और परियोजना पदाधिकारी सहित महिला थाना के थाना अध्यक्ष ने भाग लिया. इसमें लिंग भेद, लड़कियों के लिए स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण मुहैया कराने के लिए लोगों को जागरूक किया गया.
2008 में हुई थी शुरुआत
राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुरुआत महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने साल 2008 में की थी. जिसका मुख्य उद्देश्य देश में बालिकाओं के साथ होने वाले भेदभाव के प्रति लोगों को जागरूक करना और लड़कियों को स्वच्छ एवं सुरक्षित वातावरण देने के लिए हर संभव प्रयास करना है.