बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना को लेकर जागरुकता रथ रवाना, DM और SP ने दिखाई हरी झंडी

कोरोना वायरस से बचाव को लेकर गोपालगंज डीएम अरशद अजीज और एसपी ने जागरुकता रथ को रवाना किया. यह रथ 14 प्रखण्ड की कई पंचायतों में जाकर लोगों को जागरूक करेगा.

जागरूकता रथ रवाना
जागरूकता रथ रवाना

By

Published : Jun 9, 2020, 4:39 PM IST

गोपालगंज:पूरे देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. जिसको लेकर सरकार की ओर से लगातार घर में रहने की अपील की जा रही है. ऐसे में सदर अस्पताल परिसर में डीएम अरशद अजीज और एसपी मनोज कुमार तिवारी ने कोरोना को लेकर जागरुकता रथ को रवाना किया. डीएम और एसपी ने 22 जागरुकता रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान सदर अस्पताल के सिविल सर्जन, एसडीपीओ, एसडीओ मौजूद रहे.

जागरुकता रथ रवाना

जागरुकता रथ रवाना
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन लागू किया था. हालांकि अब लॉकडाउन में कई तरह की रियायतें दी जा रही हैं. लेकिन लोगों को सतर्कता और सोशल डिस्टेंसिंग समेत कई दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा जा रहा है. वहीं, गोपालगंज पुलिस प्रशासन भी लगातार लोगों को कई माध्यमों से जागरूक करने का काम रहा है. ऐसे में एक बार फिर से जिले में लोगों को जागरूक करने के लिए 22 जागरुकता रथों को रवाना किया गया. इसके माध्यम से 14 प्रखण्ड की विभिन्न पंचायतों के गांवों, कस्बों और गली-मोहल्लों में जाकर लोगों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की उपयोगिता के बारे में बताया जाएगा.

जिले में संक्रमण का कम खतरा
वहीं, इस संबंध में डीएम अरशद अजीज ने बताया कि जिले में फिलहाल संक्रमण का खतरा नहीं है. जो दूसरे प्रदेशों से आए हैं, उन्हें क्वारंटीन किया गया है. इसके बावजूद खुद की सुरक्षा के लिए लोगों को अनिवार्य रूप से मास्क लगाना आवश्यक है, तभी इस संक्रमण से बचा जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details