गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में कैदी से भरा ऑटो दुर्घटनाग्रस्त (Road Accident In Gopalganj) हो गया. इस हादसे में 4 कैदी, दो पुलिसकर्मी और एक ऑटो चालक जख्मी हो गए. घटना जिले के नगर थाना क्षेत्र के बंजारी मोड़ के पास की है. कैदियों से भरा ऑटो बस में जोरदार टक्कर मार दी. कैदी, पुलिसकर्मी व ऑटो ड्राइवर को जख्मी हालत में इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सभी जख्मियों का इलाज डॉक्टर के देख रेख में चल रहा है.
यह भी पढ़ेंःPurnea Road Accident: मछली बेचकर बाइक से घर जा रहे दो युवक को पिकअप ने मारी टक्कर, दोनों की मौत
गोपालगंज में सड़क हादसाः सड़क हादसे में जख्मियों की पहचान भोरे थाना क्षेत्र के अमवा खास गांव निवासी मैनेजर यादव के बेटा दुर्गेश कुमार, गोपालपुर थाना क्षेत्र के सेमरा बाजार गांव निवासी प्रेम नाथ राम का पुत्र मुकेश कुमार, तरेया सुजान के बाघा चौर गांव निवासी राम वृक्ष कुशवाहा का पुत्र अनिल कुमार, वाक खास गांव निवासी चंद्रमा सहनी का पुत्र बुलेट कुमार, जादोपुर थाना के नया टोला भठवा गांव निवासी कपिल पटेल का पुत्र कृष्णा पटेल और गोपालपुर थाना क्षेत्र के अहियापुर गांव निवासी गणेश सिंह का पुत्र विश्वमोहन सिंह के अलावा कुचायकोट थाना क्षेत्र के अमवा विजयीपुर गांव निवासी सलाउद्दीन का पुत्र मो. कलाम के रूप में हुई है.
ऑटो ने बस में मारी टक्करः दरअसल, घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि विश्वंभरपुर थाना के दो पुलिसकर्मी दुर्गेश और मुकेश चार कैदी को ऑटो से लेकर गोपालगंज सदर अस्पताल मेडिकल जांच के लिए जा रहे थे. इसी बीच ऑटो अचानक अनियंत्रित होकर खड़ी बस में टक्कर मार दी. ऑटो में सवार दो पुलिसकर्मी और चार कैदी के अलावा ऑटो ड्राइवर बुरी तरह जख्मी हो गए. इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों द्वारा सभी जख्मियों को तत्काल इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.