बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार : महिला को बंधक बनाया, फिर किरोसीन छिड़ककर जिंदा जलाया - police invastating

महिला के पति ने कुछ लोगों को पांच हजार रुपया कर्ज दिया था. जब उसके पति कर्ज के पैसे मांगने गए तब कर्जदार उन्हें पैसा न देकर उनसे बदतमीजी करने लगे. देखते ही देखते बात मारपीट पर उतर आई.

पीड़िता

By

Published : Jul 30, 2019, 9:57 AM IST

Updated : Jul 30, 2019, 10:29 AM IST

गोपालगंज: जिले के मांझा थाना क्षेत्र में कर्ज बाकी को लेकर एक महिला को बंधक बना लिया गया. बंधक बनाने के बाद महिला को लोगों ने जिंदा जला दिया. इस घटना में महिला का चेहरा बुरी तरह से जल गया है. आनन-फानन में पीड़िता को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

अस्पताल में भर्ती पीड़िता

क्या है पूरा मामला ?
आरोप है कि महिला के पति ने कुछ लोगों को पांच हजार रुपया कर्ज दिया था. जब उसके पति कर्ज के पैसे मांगने गए तब कर्जदार उन्हें पैसा न देकर उनसे बदतमीजी करने लगे. देखते ही देखते बात मारपीट पर उतर आई. बदमाशों ने महिला के पति की जमकर पिटाई कर दी. इस पूरी घटना को देख महिला अपने पति को बचाने की कोशिश की. लेकिन,आरोपियों ने उसे बंधक बना लिया और उसे जिंदा जला दिया. जिसमें उसका चेहरा बुरी तरह से जल गया है.

महिला को गोरखपुर किया गया रेफर
इस घटना में महिला का चेहरा बुरी तरह से जल गया है. शोर-शराबा की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. लोगों ने फौरन महिला को बदमाशों की चंगुल से बाहर निकाला. साथ ही इलाज के लिए महिला को स्थानीय सदर अस्पताल भेज दिया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपाचर के बाद उसे गोरखपुर रेफर कर दिया है.

देखिये खास रिपोर्ट

इतने रुपये का था कर्ज
पीड़िता ने बताया कि उसके पति मजदूर हैं. गांव के लाल बाबू, नंदलाल सहनी और बलिराम सहनी ने उसके पति से पांच हजार रुपये लिया था. जब पैसे मांगने गए तब लोगों ने उनके साथ मारपीट की. पीड़िता ने बताया कि उसके पति की जमकर पिटाई कर दी और बदमाशों ने किरोसीन तेल छिड़क कर उसे जलाने लगे. उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत पुलिस को कर दी गई है.

Last Updated : Jul 30, 2019, 10:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details