बिहार

bihar

ETV Bharat / state

MLA मिथिलेश तिवारी पर जानलेवा हमला, निर्दलीय प्रत्याशी पर लगाया आरोप - attack on mithilesh tiwari in gopalganj

मिथलेश तिवारी ने बताया कि बैकुंठपुर थानाक्षेत्र के रेवतीथ गांव में वह जैसे ही पहुंचे, करीब 50 से अधिक बाइक पर सवार निर्दलीय उम्मीदवार के समर्थकों ने घेर लिया और मारपीट करते हुए रोड़ेबाजी करने लगे. साथ ही वाहन के शीशे भी तोड़ डाले.

patna
बैकुंठपुर भाजपा विधायक मिथिलेश तिवारी

By

Published : Nov 3, 2020, 10:48 AM IST

गोपालगंज: बैकुंठपुर के भाजपा विधायक मिथिलेश तिवारी पर देर रात जानलेवा हमला किया गया. जिसमें विधायक व उनके अन्य पांच समर्थक जख्मी हो गये हैं. वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया. जिसके बाद निवर्तमान विधायक सह भाजपा प्रत्याशी मिथलेश तिवारी कार्रवाई की मांग को लेकर थाना में ही धरना पर बैठ गए.

निर्दलीय उम्मीदवार के समर्थकों ने की मारपीट

घटना के संदर्भ में विधायक मिथलेश तिवारी ने बताया कि बैकुंठपुर थानाक्षेत्र के रेवतीथ गांव में वह जैसे ही पहुंचे, करीब 50 से अधिक बाइक पर सवार निर्दलीय उम्मीदवार के समर्थकों ने घेर लिया और मारपीट करते हुए रोड़ेबाजी करने लगे. साथ ही वाहन के शीशे भी तोड़ डाले.

मिथलेश तिवारी

घटना के बाद समर्थकों में आक्रोश का माहौल

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस कप्तान मनोज कुमार तिवारी ने एसडीओ उपेंद्र कुमार पाल तथा एसडीपीओ नरेश पासवान को मामले की जांच के लिए तत्काल मौके पर भेज दिया. घटना के बाद विधायक के समर्थकों में आक्रोश का माहौल है.

घटना के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति

घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव की स्थिति नजर आ रही है. घटना के बाद विधायक मिथिलेश तीवारी बैकुंठपुर थाना पहुंचकर निर्दलीय प्रत्याशी मंजीत कुमार सिंह एवं हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना पर बैठ गये. विधायक मिथिलेश तिवारी के साथ प्रेक्षक व वीडियोग्राफर भी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details