बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gopalganj News: टॉप टेन अपराधी कुख्यात मनीष कुशवाहा के घर कुर्की, खिड़की और दरवाजे उखाड़ ले गई पुलिस - Bihar Crime News

गोपालगंज में कुख्यात अपराधी मनीष कुशवाहा के घर कुर्की की कार्रवाई की. कोर्ट से आदेश मिलने के बाद जादोपुर थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के निरंजना गांव में अपराधी के घर ये कार्रवाई की. अपराधी मनीष कुशवाहा बीते कई सालों से पुलिस की नजर से बचकर फरार चल रहा था. जिसके बाद पुलिस ने ये कार्रवाई की है.

गोपालगंज में कुख्यात अपराधी के घर पुलिस ने की कुर्की की कार्रवाई
गोपालगंज में कुख्यात अपराधी के घर पुलिस ने की कुर्की की कार्रवाई

By

Published : May 19, 2023, 12:21 PM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले के जादोपुर थाना क्षेत्र के निरंजना गांव में विश्वम्भरपुर और जादोपुर थाना की पुलिस ने अपराधिक मामलों में दो साल से फरार चल रहे कुख्यात मनीष कुशवाहा के घर कोर्ट के आदेश पर कुर्की की गई (Attachment at house of notorious criminal Manish). इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी.

ये भी पढ़ें- Purnea News: पूर्णिया किसान हत्याकांड में आरोपी के घर की कुर्की जब्ती, राशन तक उठा ले गई पुलिस

कुख्यात अपराधी के घर कुर्की की कार्रवाई: पुलिस ने बुल्डोजर द्वारा उसके घर के खिड़की और दरवाज़े को तोड़ने के बाद दरवाजा और खिड़की अपने साथ लेकर थाना चली गई. बताया जाता है कि जादोपुर थाना क्षेत्र के निरंजना गांव निवासी कुख्यात मनीष कुशवाहा जिले के टॉप-10 अपराधियों की लिस्ट में शामिल है.

मनीष कुशवाहा पर दर्ज है कई मामले: कुख्यात मनीष कुशवाहा पर हत्या, लूट, रंगदारी और आर्म्स एक्ट समेत करीब 26 मामले जिले के अलग-अलग थानों में दर्ज है. बताया जाता है कि कुख्यात मनीष कुशवाहा और पप्पू कुशवाहा ने करीब पांच साल पहले एक गिरोह बनाकर आपराधिक वारदाता को अंजाम देना शुरू किया था. जिसमें लूट, हत्या और रंगदारी जैसे संगीन मामले शामिल हैं.

सालों से फरार चल रहा था अपराधी: आपराधिक वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों पुलिस गिरफ्त से लगातार फरार चल रहे थे. इसी बीच कुख्यात मनीष और पप्पू ने अपने गुर्गों की मदद से जिले के जादोपुर थाना क्षेत्र के बरईपट्टी गांव निवासी किराना दुकानदार त्रिलोकी साह की गोली मारकर हत्या कर दी थी. लेकिन तत्तकालीन एसपी मनोज तिवारी ने मनीष के साथी पप्पू को गिरफ्तार कर लिया गया था. लेकिन मनीष फरार हो गया था.

खिड़की दरवाजा उखाड़कर ले गये पुलिस: पप्पु की गिरफ्तारी के बाद मनीष भूमिगत हो गया. करीब दो साल से पुलिस को उसका कोई सुराग नहीं मिलने के बाद पुलिस ने उसकी घर की कुर्की के लिए कोर्ट में अर्जी दी. जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर विशंभरपुर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार और जादोपुर थानाध्यक्ष विक्रम कुमार ने कुर्की की कार्रवाई करते हुए बुल्‍डोजर से कुख्यात मनीष के घर की खिड़की और दरवाजे तोड़ डाले. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पुलिस कुख्यात को गिरफ्तार करने के लिए सिवान और यूपी के कुछ जगहों पर छापेमारी अभियान चला रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details