गोपालगंज: जिले में आए दिन चोरी की घटनाएं हो रही हैं. बावजूद शहर में लगे हुए अधिकांश एटीएम बिना सुरक्षा इंतजामों के ही संचालित हो रहे हैं. ऐसे में अपराधियों के चोरी और लूट के लिए सबसे आसान शिकार एटीएम हो गए हैं. शहरों में आलम ये है कि कुछ एक प्राइवेट एटीएम के अलावा अधिकांश एटीएम सीसीटीवी कैमरे के भरोसे चल रहा है.
जांच तक सीमित रहती है कार्रवाई
दरअसल, जिला मुख्यालय के अलावा विभिन्न प्रखण्ड में संचालित एटीएम पर सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं की गई है. सुरक्षा के नाम पर अधिकारियों ने एक सीसीटीवी कैमरा लगाकर अपना दायित्व खत्म कर लिया है. हालांकि, एटीएम की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन ने कुछ नियम बैंक अधिकारियों को दिए हैं. बावजूद सुरक्षा व्यवस्था को ताक पर रखकर अधिकारियों को ना तो एटीएम की चिंता हैं और ना ही उन्हें ग्राहकों की फिक्र. वहीं, चोरी की घटनाएं होने के बाद कार्रवाई भी जांच तक ही सीमित रह जाती है.