बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: CCTV कैमरे के भरोसे ATM की सुरक्षा व्यवस्था - सीसीटीवी कैमरे के भरोसे चल रहे ATM

स्थानीय लोगों ने कहा कि हर दिन कहीं ना कहीं ग्राहक के एटीएम से फर्जी निकासी हो रही है. जिसकी प्राथमिकी तो दर्ज होती है, लेकिन पुलिस विभाग में साइबर सेल कमजोर होने की वजह से बदमाश घटना को अंजाम देकर बेफिक्र दूसरे एटीएम और ग्राहकों को टारगेट बनाने में जुट जाते हैं.

सीसीटीवी कैमरे के भरोसे चल रहे ATM
सीसीटीवी कैमरे के भरोसे चल रहे ATM

By

Published : Jan 23, 2020, 8:17 PM IST

गोपालगंज: जिले में आए दिन चोरी की घटनाएं हो रही हैं. बावजूद शहर में लगे हुए अधिकांश एटीएम बिना सुरक्षा इंतजामों के ही संचालित हो रहे हैं. ऐसे में अपराधियों के चोरी और लूट के लिए सबसे आसान शिकार एटीएम हो गए हैं. शहरों में आलम ये है कि कुछ एक प्राइवेट एटीएम के अलावा अधिकांश एटीएम सीसीटीवी कैमरे के भरोसे चल रहा है.

जांच तक सीमित रहती है कार्रवाई
दरअसल, जिला मुख्यालय के अलावा विभिन्न प्रखण्ड में संचालित एटीएम पर सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं की गई है. सुरक्षा के नाम पर अधिकारियों ने एक सीसीटीवी कैमरा लगाकर अपना दायित्व खत्म कर लिया है. हालांकि, एटीएम की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन ने कुछ नियम बैंक अधिकारियों को दिए हैं. बावजूद सुरक्षा व्यवस्था को ताक पर रखकर अधिकारियों को ना तो एटीएम की चिंता हैं और ना ही उन्हें ग्राहकों की फिक्र. वहीं, चोरी की घटनाएं होने के बाद कार्रवाई भी जांच तक ही सीमित रह जाती है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'चोरों का आसान टारगेट एटीएम'
इस बाबत स्थानीय लोगों ने कहा कि एटीएम में चोरी-लूट की घटना आम बात हो गई है. हर दिन कहीं ना कहीं ग्राहक के एटीएम से फर्जी निकासी हो रही है. जिसकी प्राथमिकी तो दर्ज होती है, लेकिन पुलिस विभाग में साइबर सेल कमजोर होने की वजह से बदमाश घटना को अंजाम देकर बेफिक्र दूसरे एटीएम और ग्राहकों को टारगेट बनाने में जुट जाते हैं.

पिछले दिनों भी हुई थी एटीएम में लूट
गौरतलब है कि पिछले दिनों भी शहर में एक्सिस बैंक के एटीएम मशीन को क्षतिग्रस्त कर लाखों रुपये लूट लिए गए थे. इस मामले में पुलिस को अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. बावजूद बैंकों की संवेदनहीनता अभी भी बरकरार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details