गोपालगंज:जिले में पोस्टमार्टम हाउस के कर्मचारियों द्वारा शव के पोस्टमार्टम के नाम पर पैसे की वसूली करने का मामला सामने आया है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि शव का पोस्टमार्टम करने के नाम पर उनसे पैसे की मांग की गई. पैसे न देने पर कर्मचारियों ने पोस्टमार्टम करने से साफ इनकार कर दिया. इसके बाद लोगों ने प्रदर्शन किया.
शव के साथ सौदेबाजी? परिजनों ने सड़क पर शव रख किया हंगामा - Post mortem in Gopalganj
यदोपुर थाना क्षेत्र अवधनगर गांव निवासी मैनेजर साह के पुत्र को उसी के दोस्तों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी, जिसका पोस्टमार्टम कराने के लिए पुलिस सदर अस्पताल लेकर पहुंची. जहां पोस्टमार्टम करने वाला कर्मी ने परिजनों से 26 सौ रुपये की डिमांड कर दी.
दरअसल, यदोपुर थाना क्षेत्र अवधनगर गांव निवासी मैनेजर साह के पुत्र को उसी के दोस्तों ने पीट पीटकर हत्या कर दी थी, जिसका पोस्टमार्टम कराने के लिए पुलिस सदर अस्पताल लेकर पहुंची. जहां पोस्टमार्टम करने वाला कर्मी ने परिजनों से 26 सौ रुपये की डिमांड कर दी.
पैसे के बिना पोस्टमार्टम से इनकार
इसके बाद कर्मियों ने पोस्टमार्टम करने से इनकार कर दिया, जिसे देख परिजन आक्रोशित होकर शव को सड़क पर रख कर सड़क जाम कर दिए और मौके पर डीएम को बुलाने की मांग करने लगे. वहीं, मामले की जनाकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे सदर एसडीपीओ नरेश पासवान ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर मामला शांत कराया और जाम खाली कराया.