गोपालगंज: बिहार केगोपालगंज ( Gopalganj ) जिले के मोहम्मदपुर थाने में तैनात एक एएसआई ( ASI ) की करंट लगने से मौत हो गई. वहीं मृतक एएसआई के शव को पुलिस अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया. जहां से पोस्टमार्टम के बाद पुलिस लाइन में सलामी देकर शव परिजनों को सौंप दी.
जानकारी के अनुसार, सिवान जिले के दरौली थाना क्षेत्र के मुराकर्मवार गांव निवासी उजागर राम के ASI पुत्र विनोद राम सुबह-सुबह नहाने के लिए थाना के छत पर गए थे. जैसे ही उन्होंने नहाने के लिए नल चालू किया, वैसे ही नल में प्रवाहित हो रही विद्युत धारा के चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-गोपालगंज: दुकान के किराया को लेकर मकान मालिक ने दुकानदार को चाकू गोदकर किया घायल