गोपालगंज:बिहार विधानसभा उपचुनाव (Bihar Assembly By Election 2022) में भाजपा प्रत्याशी कुसुम देवी के चुनाव प्रचार में पहुंचे केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को आड़े हाथों लेते हुए महागठबन्धन पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोलहो सिंगर कर लें. लेकिन उनके पास कोई नहीं जाएगा. नीतीश कुमार को जहां तक पलटी मारने का बात है. अब पलटी नहीं बल्कि जीवन से उनको सन्यास ले लेना है. उनको सन्यास लेने का समय आ गया है. राजनीति में जो उनका दिवास्वप्न है. वह दिवास्वप्न ही रहेगा.
ये भी पढ़ें-नीतीश से संभल नहीं रहा बिहार, जल्द दें CM पद से इस्तीफा: अश्विनी चौबे
केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने सीएम नीतीश कुमार पर कसा तंज अश्विनी चौबे ने नीतीश कुमार पर कसा तंज :बुधवार को बंजारी स्थित एक होटल में प्रेस वार्ता आयोजित की गई. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि लगातार बिहार में लूट, डकैती, हत्याएं हो रही है. जब से सरकार बदली है तब से ये सारी घटनाएं शुरू हो गए हैं. जिस भ्रष्टाचारी, अत्याचारी, वंशवाद की पार्टी कांग्रेस को उखाड़ फेंकने के लिए काम किया गया था. उसको फिर से इन्होंने लाने का काम किया है. बिहार इन से संभल नहीं रहा है. इनको दिन में दिवास्वप्न होता है.
'दिन में सपना देखना शुरू कर दिए हैं. सपना ऐसा देखते हैं कि उन्हें लगता है कि हम को दिल्ली नहीं दुनिया की गद्दी मिल जाएगी. ये जब-जब दिवास्वप्न देखे हैं तब हालात नीचे गई है. 2013 में दिवास्वप्न आया था लेकिन, अभी ज्यादा आ रहा है. हम भारत को विश्व गुरु बनाने की ओर अग्रसर हैं. पूरे विश्व में भारत की पहचान हुई है. कल तक पूरी दुनिया भारत देखता था, आज पूरा दुनिया भारत की और देख रहा है. यह सीट भाजपा की है और भाजपा जीत रही है. यहां कमल ही खिलेगा.'- अश्विनी चौबे, केंद्रीय राज्य मंत्री
'दिन में सपना ना देखें' :नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि जिस भ्रष्टाचारी और खानदानी पार्टी के गोद में बैठे हैं. और जंगलराज बुलाया है तो जंगलराज बनाम विकासवाद की अब लड़ाई होगी. जंगलराज के मालिक ये लोग और विकासवाद के मालिक नरेंद्र मोदी हैं. यह पलटनिया बाबू पल चुके हैं. दोनों उपचुनाव जीतने के बाद पलटनिया बाबू को 2024 के पहले सत्ता से मुक्त किया जाएगा. यह सत्ता में नहीं रहेंगे, भाजपा की सरकार बनेगी. उन्होंने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव पर भी निशाना साधते हुए कहा कि यहां जमीन का धंधा जमीन, रोजगार को लेकर गोपालगंज के लोगों को बड़ा कलंक का टीका लगाया गया था. उसे जानता धो चुकी है फिर गलती ना हो.