बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज : रामजानकी मंदिर से लाखों की अष्टधातु की मूर्तियां चोरी, एक गिरफ्तार - Ashtadhatu idols stolen from gopalganj

गोपालगंज में एक मंदिर से अष्टधातु की कीमती मूर्तियां चोरी हो गई हैं. मामले के बाद से इलाके में सनसनी का माहौल है. पुलिस जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर...

मौके पर लगी भीड़
मौके पर लगी भीड़

By

Published : Dec 25, 2020, 6:32 PM IST

Updated : Dec 25, 2020, 6:51 PM IST

गोपालगंज:जिले के कटेया थाना क्षेत्र के धर्मकता गांव स्थित रामजानकी मंदिर से चोरों ने अष्टधातु की मूर्ती की चोरी कर ली. इस वारदात के बाद से इलाके में सनसनी का माहौल है. वहीं, मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. फिलहाल अबतक, पुलिस के हाथ खाली हैं.

जानकारी अनुसार, देर रात राम जानकी मंदिर के मुख्य गेट का ताला तोड़कर चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. चोरों ने मंदिर में रखी अष्टधातु की कीमती मूर्तियों की चोरी की है. इस दौरान मंदिर का पुजारी दूसरे कमरे में सो रहा था. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने संदेह के आधार पर मंदिर के पूर्व पुजारी को हिरासत में लिया है. उससे लगातार पूछताछ की जा रही है.

मौके पर लगी भीड़

मंदिर परिसर में लगी भीड़
वहीं, मूर्ति चोरी की घटना की जानकारी जैसे ही स्थानीय लोगों को हुई, वैसे ही मंदिर परिसर में भीड़ लग गई. बताया जाता है कि कटेया थाना क्षेत्र के धर्मकता स्थित रामजानकी मंदिर काफी पुराना है. करीब सौ साल पहले से यहां कीमती अष्टधातु की मूर्तिया स्थापित हैं. मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए एक पुजारी है. प्रतिदिन की तरह शाम की पूजा के बाद वो अपने कमरे में भोजन कर सो गया था.

सुबह पूजा अर्चना के लिए जैसे ही पुजारी ने मंदिर के दरवाजे के द्वार खोले, उसके होश उड़ गए. मंदिर में स्थापित रामजानकी, राधा-कृष्ण और ठाकुर जी की मूर्तियां गायब थी. पुजारी के शोर से ग्रामीणों को इस चोरी की वारदात का पता चला. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सुमन कुमार मिश्र अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गए हैं. मुर्तियों की कीमत लाखों में आंकी जा रही है.

Last Updated : Dec 25, 2020, 6:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details