गोपालगंज: जिले के भोरे रेफरल अस्पताल में आज आशा कार्यकर्ताओं ने बकाया वेतन एवं भ्रष्टाचार को लेकर धरना प्रदर्शन किया. इनका कहना था कि कई सालों से इनका वेतन बकाया है. लेकिन आज छठ जैसे महापर्व के अवसर पर भी इन्हें बकाये वेतन का भुगतान नहीं किया गया है.
बकाया वेतन की मांग को लेकर आशा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, चिकित्सा प्रभारी पर घूस मांगने का आरोप - उग्र आंदोलन करने की चेतावनी
प्रदर्शन कर रही आशा कार्यकर्ताओं का कहना है कि ये जब भी वेतन के भुगतान के लिए चिकित्सा प्रभारी के पास जाती तो टालमटोल कर इन्हें भेज दिया जाता है. इन्होंने अधिकारियों पर वेतन भुगतान करने के एवज में घूस मांगने का आरोप भी लगाया है.
प्रदर्शन कर रही आशा कार्यकर्ताओं का कहना है कि ये जब भी वेतन के भुगतान के लिए चिकित्सा प्रभारी खब्रि इम्माम और मैनेजर कमरूदीन अंसारी के पास जाती तो टालमटोल कर इन्हें भेज दिया जाता है. इन्होंने अधिकारियों पर वेतन भुगतान करने के एवज में घूस मांगने का आरोप भी लगाया है.
उग्र आंदोलन करने की चेतावनी
आशा कार्यकर्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि हमारा बकाया वेतन जल्द भुगतान नहीं किया गया तो आगे उग्र आंदोलन करेंगे. इन्होंनों अपनी मांगों के समर्थन में डीएम, सिविल सर्जन, कमिश्नर, स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी गुहार लगाने की बात कहीं.