गोपालगंज: जिले में आशा संघ के कार्यकर्ताओं ने मानदेय नहीं मिलने पर जिला चिकित्सा पदाधिकारी के सामने सदर अस्पताल में अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया. आशा कार्यकर्ताओं ने पहले 38 दिनों का अनिश्चितकालीन हड़ताल किया था. जिसके बाद प्रशासन ने उनके साथ समझौता किया कि उन्हें पारितोषिक नहीं, बल्कि मानदेय दिया जायेगा. लेकिन 10 महीने में अभी तक मानदेय को लागू नहीं किया गया.
गोपालगंज: मानदेय नहीं मिलने पर आक्रोशित हुईं आशा कार्यकर्ता, किया धरना प्रदर्शन - asha sangh activists protest
आशा कार्यकर्ता संघ की जिलाध्यक्ष ने कहा कि हमलोग अपनी मांग को लेकर चिकित्सा पदाधिकारी के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं. हमें मानदेय दिया जाए और केंद्र एवं राज्य की ओर से घोषित राशि का भुगतान शीघ्र किया जाए.
मानदेय नहीं मिलने पर आक्रोशित हुईआशा कार्यकर्ता
जिले में सोमवार को सदर अस्पताल में जिला चिकित्सा पदाधिकारी के सामने जिला आशा कार्यकर्ता संघ ने धरना प्रदर्शन किया. आशा कार्यकर्ता संघ की जिलाध्यक्ष सीता पाल ने बताया कि 38 दिनों तक आशा संघ की कार्यकर्ताओं ने अनिश्चितकालीन हड़ताल किया था. जिसके बाद प्रशासन ने ये वादा किया था कि सभी कार्यकर्ताओं को पारितोषिक की जगह पर मानदेय दिया जाएगा. लेकिन आज भी मानदेय के बदले पारितोषिक दिया जाता रहा है, जो हमें मंजूर नहीं.
आशा कार्यकर्ता संघ ने किया प्रदर्शन
आशा कार्यकर्ता संघ की जिलाध्यक्ष ने कहा कि हमलोग अपनी मांग को लेकर चिकित्सा पदाधिकारी के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमको मानदेय दिया जाए और केंद्र एवं राज्य की ओर से घोषित राशि का भुगतान शीघ्र किया जाए. वहीं, इसके अलावा न्यूनतम मजदूरी को फिर से बहाल किया जाए.