गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज में वाहन जांचके दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने एक यूपी नम्बर के कार को रोक कर जब तलाशी ली. कुचायकोट थाना क्षेत्र के बल्थरी चेक पोस्ट पर तलाशी के दौराम कार में रखे दो बैग से सोने-चांदी के जैसा दिखने वाले आभूषण को बरामद किया गया. वहीं कार सवार दो लोगो से पूछताछ की जा रही है. बलथरी चेक पोस्ट पर उत्पाद विभाग की टीम नियमित वाहन जांच कर रही थी उसी दौरान कार रोकर जांच की गई.
पढ़ें-Gopalganj News: ज्वेलरी शॉप लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, यूपी-बिहार का मोस्ट वांटेड गिरफ्तार
दो बैग से मिली सोने-चांदी जैसी ज्वेलरी: दरअसल इस संदर्भ में बताया जाता है की कुचायकोट थाना क्षेत्र में यूपी नंबर की एक कार यूपी से बिहार में प्रवेश कर रही थी. तभी बलथरी चेक पोस्ट पर वाहनों की जांच की रहे उत्पाद विभाग की टीम ने जब कार को रोक कर जांच की, तो कार में दो बैग में रखे सोने-चांदी के जैसा दिखने वाला ज्वेलरी को बरामद किया गया.
उत्पाद विभाग की चल रही है छापेमारी:वहीं इस संदर्भ में उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि शराब के खिलाफ हमारा अभियान लगातार जारी है. शराब बरामदगी को लेकर यूपी से आने वाले वाहनों की तलाशी ली जा रही थी, इसी बीच एक यूपी नंबर के कार को रोककर जब उसकी तलाशी ली गई तो बैग में रखे सोने चांदी के जैसा दिखने वाला ज्वैलरी को बरामद किया गया.
"आभूषण कुचायकोट थाना पुलिस को सौंप दिया गया है. वहीं कुचायकोट थाना पुलिस ने बरामद ज्वेलरी को स्थानीय उत्पाद विभाग के अधिकारियों के मौजूदगी में आभूषण दुकानदार से जांच कराया तो बरामद ज्वेलरी आर्टिफिशियल निकली है. जिसके बाद दोनो शख्स को छोड़ दिया गया है."-राकेश कुमार, उत्पाद अधीक्षक