गोपालगंज: जिले के बेतिया-गोपालगंज मुख्य मार्ग पर विशुनपुर-मंगलपुर महासेतु से आगे बने पुलिया के पास स्थित एप्रोच पथ गंडक नदी के तेज धारा के कारण ध्वस्त हो गया है. हालांकि, प्रशासन को सूचना मिलते ही ध्वस्त एप्रोच पथ की मरमत का कार्य शुरू कर दिया गया है.
बेतिया-गोपालगंज मुख्य मार्ग पर बना एप्रोच पथ हुआ ध्वस्त, मरम्मत में जुटा प्रशासन - Bettiah Gopalganj Main Road
वाल्मीकिनगर बाराज से छोड़े गए साढ़े चार लाख क्यूसेक पानी के कारण बेतिया-गोपालगंज के मुख्य मार्ग के राजवाहि गांव के पास बना एप्रोच पथ अचानक भरभरा कर ध्वस्त हो गया. पहले यह एप्रोच पथ पुलिया के एक तरफ ध्वस्त हुआ. जिसे प्रशासन द्वारा मरम्मत कार्य किया ही जा रहा था कि दूसरे छोर पर बना पुलिया का एप्रोच पथ ध्वस्त हो गया.
दरअसल, वाल्मीकि नगर बाराज से छोड़े गए साढ़े चार लाख क्यूसेक पानी के कारण बेतिया-गोपालगंज के मुख्य मार्ग के राजवाहि गांव के पास बना एप्रोच पथ अचानक भरभरा कर ध्वस्त हो गया. पहले यह एप्रोच पथ पुलिया के एक तरफ ध्वस्त हुआ. जिसे प्रशासन द्वारा मरम्मत कार्य किया ही जा रहा था कि दूसरे छोर पर बना पुलिया का एप्रोच पथ ध्वस्त हो गया. जिस कारण गोपलगंज-बेतिया जिले का संपर्क टूट गया है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था उद्घाटन
बता दें कि 12 मार्च 2016 में 365 करोड़ के लागत से बने गोपालगंज-बेतिया के बीच टू लेन पुल का उद्घाटन सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किया गया था. जिसका निर्माण वशिष्ठा कम्पनी ने किया था. पुल के उद्घाटन को लेकर उसके दोनों ओर 16 किलोमीटर एप्रोच पथ बनाया गया था. जिसमें करीब 300 मीटर दूर राजवाही गांव के पास एक पुलिया भी बना था. इस पुलिया के दोनों ओर बना एप्रोच पथ ध्वस्त हो गया. जिससे दोनों जिले के लोगों का आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है.