गोपालगंज:जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण गंड़क नदी उफान पर है. जिले के बैकुंठपुर प्रखंड के सत्तरघाट पर बना एप्रोच पथ गंडक की तेज धारा में ध्वस्त हो गया है. इसके बाद से गोपालगंज से सारण और पूर्वी चम्पारण जिले के बीच आवागमन प्रभावित हो गया है.
गोपालगंज: सत्तरघाट पर बना एप्रोच पथ गंडक की तेज धारा में ध्वस्त, एक महीने पहले CM नीतीश ने किया था उद्घाटन - सत्तरघाट पर बना एप्रोच पथ
जिले के बैकुंठपुर प्रखंड के सत्तरघाट पर बना एप्रोच पथ गंडक की तेज धारा में ध्वस्त हो गया है. इसके बाद से गोपालगंज से सारण और पूर्वी चम्पारण जिले के बीच आवागमन प्रभावित हो गया है.
बता दें कि एक माह पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस रामजानकी सेतु का उद्घाटन किया था. यह सेतु गोपालगंज और पूर्वी चंपारण को जोड़ती है. 1440 मीटर लंबे इस महासेतु का उद्घाटन होने से गोपालगंज, सारण, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी तथा शिवहर जिलों के बीच आवागमन सुगम हो गया. साथ ही सारण और पूर्वी चंपारण जिलों की दूरी काफी कम हो गई.
निर्माण कंपनी पर अनियमितता का आरोप
इस पुल को जोड़ने वाला एप्रोज पथ गंडक की तेज धारा के कारण ध्वस्त हो गया है. जिससे दोनों जिले के बीच का आवागमन बाधित हो गया है. वहीं स्थानीय लोगों ने निर्माण कंपनी पर कार्य मे अनियमितता का आरोप लगाया है.