बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: जमीन पर दबंगों का कब्जा, पीड़ितों ने DM और SP से लगाई गुहार - ईटीवी भारत न्यूज

गोपालगंज की अल्पसंख्यक परिवार अपने घर को कब्जे (Occupy of land in Gopalganj) से छुड़ाने के लिए डीएम और एसपी से गुहार लगाई है. परिवार ने डीएम और एसपी से कहा कि थाना अध्यक्ष कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. परिवार ने आवेदन देकर तीन लोगों को नामजद आरोपी बनाते हुए जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया है. पढ़ें पूरी खबर...

डीएम और एसपी से गुहार
डीएम और एसपी से गुहार

By

Published : Dec 28, 2022, 10:16 PM IST

गोपालगंज:बिहार के गोपालगंजमें एक अल्पसंख्यक परिवार जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी और एसपी आनंद कुमार कार्यालय पहुंच कर मदद की गुहार लगाई है. कुचायकोट प्रखण्ड के सिरिसिया बाबू टोला गांव निवासी एक परिवार जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के पास लिखित आवेदन देकर (Application of accused named in Gopalganj) तीन लोगों को नामजद आरोपी बनाते हुए जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया है. थाना अध्यक्ष कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें : बासगीत पर्चाधारियों की जमीन पर दबंगों का कब्जा, पीड़ितों ने CO से लगाई गुहार

गलत तरीके से कागज तैयार कर लिया है :सिरिसिया गांव निवासी मो हलीम, रजाक अहमद और हसीना खातून ने बताया कि आरोपियों के द्वारा उसके जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है. जब अपने जमीन पर जाते है तो मारपीट करने लगता है. पीड़ितों ने दिए गए आवेदन में कहा है कि उसके पैतृक भूमि सर्वे नम्बर 132 में आता है. पांच कट्ठा दस धुर जमीन पर आरोपियों द्वारा गलत तरीके से कागज तैयार कर उक्त जमीन पर विवाद करता है.

आरोपियों ने तोड़ दिया मचान:पीड़ित परिवार ने बताया कि विरोध करने पर मारपीट करने लगता है. पीड़ितों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व जब हम लोग अपने जमीन पर गए तो वहां आरोपियों द्वारा पहुंच कर मचान को तोड़ दिया और करकट उठाकर ले गए. विरोध करने पर मारपीट किया गया. जब थाना गए तो थाना द्वारा आवेदन नहीं लिया गया. हम सरकार से न्याय की उम्मीद करते है ताकि सरकार हमारी रक्षा करें.

थाने से भी नहीं हो रही कोई कार्रवाई:थाने में आवेदन देने के लिए गये थे तो थानाध्यक्ष उन लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. आवेदन भी नहीं ले रहे हैं. उलटे हमलोगों पर गुस्सा होकर थाने से भगा दे रहे हैं. इससे आरोपियों का मनोबल बढ़ गया है. आये दिन हमलोगों के मारपीट करते हैं. हमलोग काफी डरे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details