बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: अस्पतालों में उपलब्ध नहीं है एंटी रेबीज का इंजेक्शन, मरीज परेशान

पिछले कुछ दिनों से जिले के कुचायकोट प्रखंड में एक तेंदुए ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. जहां वो आये दिन किसी न किसी पर हमला कर रहा है. ऐसे में जिला सदर अस्पताल में एंटी रेबीज इंजेक्शन नहीं मिलने पर लोग परेशान हैं.

By

Published : Mar 18, 2020, 7:30 PM IST

gopalganj
अस्पतालों में नहीं है एंटी रैबीज का इंजेक्शन

गोपालगंज:जिला सदर अस्पताल सहित जिले के किसी भी सीएचसी और पीएचसी में रेबीज का इलाज नहीं होने के कारण मरीजों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. दरअसल, सदर अस्पताल में पिछले 2 दिनों से एंटी रेबीज का इंजेक्शन खत्म है. जिससे मरीजों को काफी परेशानियां हो रही हैं.

'अस्पताल प्रशासन के कानों पर जूं नहीं रेंगती'
मरीजों का कहना है कि अस्पताल में एंटी रेबीज का इंजेक्शन उपलब्ध नहीं है. बावजूद इसके अस्पताल प्रशासन के कानों पर जूं नहीं रेंगती. रोजाना दर्जनों मरीजों को यूं ही अस्पताल से वापस लौटना पड़ता है.

देखें रिपोर्ट

इलाज को लेकर लोग परेशान
दूसरी ओर पिछले कुछ दिनों से कुचायकोट प्रखंड में एक तेंदुए ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. जहां वह आये दिन किसी न किसी पर हमला कर रहा है. ऐसे में जिला सदर अस्पताल में एंटी रेबीज इंजेक्शन नहीं मिलने पर लोग परेशान हैं. मामले पर जब सिविल सर्जन नंदकिशोर सिंह से बात की गई तो उन्होंने कुछ भी बोलने से परहेज कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details