गोपालगंज: सरकार की तरफ से राज्य के सभी अनुमंडल मुख्यालय को नगर पंचायत बनाने की घोषणा के बाद से जिले के हथुआ अनुमंडल मुख्यालय का नगर पंचायत बनाने का रास्ता साफ हो गया है. इसकी कागजी कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है.
गोपालगंज: हथुआ अनुमंडल मुख्यालय को नगर पंचायत बनाने की घोषणा, प्रक्रिया शुरू - समाज कल्याण मंत्री
जिले के मीरगंज नगर पंचायत को उत्क्रमित कर उसे नगर परिषद बनाने की भी अनुशंसा की गई है, ताकि लोगों का विकास हो सके और ज्यादा से ज्यादा सुविधा मिल सके.
शहरी इलाकों को शामिल करने की संभावना
इसके लिए प्रस्ताव भी भेजा चुका है. हालांकि, नगर पंचायत में हथुआ के कौन-कौन से इलाके को शामिल किया जाएगा, इस पर अभी संशय बना हुआ है. लेकिन, हथुआ के पूर्व से घोषित शहरी इलाकों को शामिल करने की पूरी संभावना है.
वहीं, इस संबंध में सूबे के समाज कल्याण मंत्री सह स्थानीय विधायक राम सेवक सिंह ने बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ये फैसला लिया है कि राज्य के सभी अनुमण्डल को नगर पंचायत का दर्जा दिया जाय. इसी के तहत हथुआ को नगर पंचायत बनाया जा रहा है.