गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में एक अजीब मामला देखने को मिला है. जिले के सदर अस्पताल में बीमार बकरी को इलाज के लिये एक शख्स इमरजेंसी वार्ड (person took goat to emergency ward for treatment in gopalganj) में लेकर पहुंचा. वो बकरी को बिना डॉक्टर से दिखाये वापस जाने को तैयार नहीं था. उस व्यक्ति को काफी समझा-बुझा कर सुरक्षाकर्मियों ने उसे अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड से बाहर भेज दिया. इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें अगवा बच्चे को पुलिस ने किया बरामद, 5 लाख में बेचने की थी योजना, देवर-भाभी गिरफ्तार
बीमार बकरी को लेकर पहुंचा अस्पताल:दरअसल सदर अस्पताल में हुए इस कारनामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video From Gopalganj) हो रहा रहा है. वहीं इस वीडियो में साफ तौर पर नजर आ रहा है कि एक व्यक्ति सदर अस्पताल गोपालगंज के इमरजेंसी वार्ड के मुख्य गेट पर बकरी के साथ पहुंचा है और डॉक्टर से अपने बकरी के इलाज कराने पर अड़ा हुआ है. हालांकि सदर अस्पताल में मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने काफी समझाने की कोशिश की लेकिन वह अपनी जिद पर अड़ा रहा.