गोपालगंज:सत्र 2017-18 के स्नातक पार्ट-1 में प्रमोटेड छात्रों का परीक्षा फॉर्म नहीं भरे जाने को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेताओं ने कमला राय कॉलेज में जमकर हंगामा किया. इस दौरान आक्रोशित छात्रों ने प्राचार्य को उनके कक्ष में ताला जड़ दिया और धरने पर बैठ गए. इस दौरान अपनी मांगों को लेकर प्राचार्य और कुलपति के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गएं.
आक्रोशित छात्रों ने प्राचार्य को बनाया बंधक
कमला राय कॉलेज में अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे छात्र नेताओं ने प्रचार्य को घंटों बंधक बनाए रखा. इसकी सूचना मिलने पर सदर एसडीएम वर्षा सिंह अपने दलबल के साथ कमला राय कॉलेज पहुंची. सदर बीडीओ पंकज शक्तिधर समेत भारी संख्या में पुलिस बल भी वहां मौजूद थे.