गोपालगंज: लोकआस्था के महापर्व छठ (Chhath Pooja) की बिहार सहित देश और दुनिया में धूम रही लेकिन एक ऐसा भी गांव है, जहां इस बार छठ व्रत का अनुष्ठान एक भी महिला ने नहीं किया. उस गांव में इस साल छठ पूजा नहीं होने के अलावा लोगों ने दिवाली (Deepawali) भी नहीं मनाई और न ही गोवर्धन पूजा की गई.
दरअसल, बिहार के गोपालगंज जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र के बनकी खाल इंटवा गांव में पिछले 3 नवंबर को पंचायत चुनाव के दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच हिंसा हो गई थी. जिसमें पुलिस ने गांव के कुछ लोगों की पिटाई कर दी थी. इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया था और कई गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए थे. इस हिंसा के बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गांव के 18 लोगों को जेल भेज दिया था.
इसे भी पढ़ें- सुपौल में मंत्री की गाड़ी पर ग्रामीणों ने किया पथराव, पुलिस ने की हवाई फायरिंग
पुलिस की इस कार्रवाई के विरोध में ग्रामीणों ने दिवाली, गोवर्धन पूजा और छठ पूजा नहीं मनाकर पुलिस की इस कार्रवाई का विरोध किया. गांव में दीपावली और छठ पूजा नहीं मनाये जाने से सन्नाटा है. छठ घाट पर सन्नाटा पसरा रहा. ग्रामीणों का कहना है कि मतदान केंद्र पर किसी के द्वारा गड़बड़ी की अफवाह फैलायी गयी. जिसके बाद इटवा गांव में पहुंची पुलिस ने बर्बरता दिखाते हुए घर में घुसकर बुजुर्गों, महिलाओं और लड़कियों की बेरहमी से पिटाई की गई. फिर, पुलिस पर हमला करने के आरोप में 18 लोगों को जेल भेज दिया गया. ग्रामीणों द्वारा एक वीडियो भी वायरल किया गया, जिमसें पुलिसकर्मी एक घर को घेरे हुए हैं और उस घर मे घुस रहे हैं. बता दें कि वीडियो सामने आने के बाद डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच करने के आदेश दिए थे.