बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Protest In Gopalganj: आंगनबाड़ी सेविकाओं का विरोध-प्रदर्शन, सरकारी कर्मी का दर्जा देने की मांग - ईटीवी भारत न्यूज

गोपालगंज में आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं ने प्रखंड मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया. सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी की. आंगनबाड़ी सेविकाओं का कहना था कि उन्हें सरकारी कर्मी का दर्जा दिया जाए. उन्होंने कहा कि हमारी मांगें पूरी नहीं होती है तो यह आंदोलन और तेज होगा. पढ़ें पूरी खबर...

गोपालगंज में सेविका सहायिका का धरना प्रदर्शन
गोपालगंज में सेविका सहायिका का धरना प्रदर्शन

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 29, 2023, 11:07 PM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में विभिन्न विभिन्न मांगों को लेकरआंगनबाड़ी सेविका सहायिका ने विरोध प्रदर्शनकिया. सेविकाओं ने आंगनबाड़ी सेविका संघ के बैनर तले जिले के कुचायकोट प्रखंड कार्यालय पर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में आंगबाड़ी सेविका और सहायिका शामिल रहीं. आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं ने कहा कि हमारी मांगें पूरी नहीं होती है तो यह आंदोलन और तेज होगा.

ये भी पढ़ें: Protest In Gopalganj: आंगनबाड़ी सेविकाओं का बड़ा विरोध-प्रदर्शन, सरकारी कर्मी का दर्जा देने की मांग

गोपालगंज में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन:आक्रोशित आंगनबाड़ी सेविका सहायिका ने बताया कि पूर्व से यह मांग की जाती रही है कि सरकारी कर्मी का दर्जा दिया जाए. हर महीना कम से कम 25000 तनख्वाह और जितनी सुविधा सरकारी कर्मी को मिलती है, उतनी ही सुविधा आंगनबाड़ी सहायिका और सेविकाओं को भी मिलनी चाहिए, लेकिन सरकार द्वारा हमारी मांगों को अनसुना कर रही है. इसको लेकर आज हम लोगों ने सरकार के खिलाफ अपनी आवाज उठाई है. जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होगी तबतक हमारा विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.

सरकार कर ही उपेक्षा:दरअसल पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत आज शुक्रवार को जिले के विभिन्न प्रखंड मुख्यालय पर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. वहीं कुचायकोट व सदरप्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शनकारी सहायिका और सेविकाओं द्वारा सरकार के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बताया की सरकार द्वारा सेविका और सहायिका को लगातार उपेक्षा कर रही है.

अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी: वहीं कार्यकर्ताओं ने सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि हमारी मांगें पूरी नहीं की गई, तो सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली जाएगी. सरकार को कई बार इस संबंध में मांग पत्र सौंपा गया है. लेकिन हर बार सरकार हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details