गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में मांझागढ़ थाना क्षेत्र के मुर्गिया टोला गांव के पास एक अनियंत्रित मोटरसाइकिल सवार ने बाइकसवार पति पत्नी को जोरदार धक्का मार दिया, जिससे बाइकसवार पति-पत्नीबुरी तरह जख्मी हो गए. हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से पति पत्नी को तत्काल इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान पत्नी की मौत हो गई.
दो बाइक की टक्कर में महिला की मौतःमृतका की पहचान माझागढ़ थाना क्षेत्र के कविलासपुर गांव निवासी असगर अली की 45 वर्षीय पत्नी हसबुननिसा के रूप में की गई है. मृतका के परिजनों ने बताया कि हसबुननिशा देवापुर स्थित अकीला टोला गांव में आंगनबाड़ी सेविका के पद पर तैनात थी, जो पल्स पोलियो अभियान के तहत बच्चों को पोलियो के ड्राप पिलाकर अपने घर पति असगर अली के साथ बाइक पर सवार होकर लौट रही थी. उसी दौरान ये हादसा हुआ.
"पोलियो का ड्राप पिलाकर कर अपने पति के साथ आ रही था. जैसे ही वह मुर्गियां टोला गांव के पास पहुंची ही थी की सामने से आ रहे एक अनियंत्रित मोटरसाइकिल सवार ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही दोनों पति पत्नी गिर कर जख्मी हो गए.बाद में इलाज हुआ लेकिन वो नहीं बच सकी"- मृतका के परिजन
आंगनबाड़ी सेविका ने अस्पताल में तोड़ा दमः बताया जाता है कि हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पति-पत्नी को इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान हसबुननिसा ने दम तोड़ दिया. वहीं पति असगर अली का इलाज अस्पताल में चल रहा है. हादसे के बाद मृतका के परिजनो में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ेंःGopalganj Road Accident: बहन की शादी से पहले घर से निकली भाई की अर्थी, कार्ड बांटने जा रहे जीजा-साले की मौत