बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: 7 सूत्री मांग को लेकर सेविकाओं-सहायिकाओं ने किया धरना प्रदर्शन - अंबेडक चौक धरना प्रदर्शन

संघ की जिलाध्यक्ष स्नेहलता श्रीवास्तव ने बताया कि हमारे धरना प्रदर्शन की प्रमुख मांग यह है कि सेविकाओं को अन्य विभागीय कार्य में ना लगाया जाए. साथ ही सेविका सहायिकाओं को तत्काल सरकारी कर्मी का दर्जा दे दिया जाए.

धरना प्रदर्शन

By

Published : Nov 4, 2019, 11:40 PM IST

गोपालगंज: प्रदेश आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ ने जिला मुख्यालय अंबेडकर चौक पर सात सूत्री मांग को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. धरना का नेतृत्व जिला महामंत्री स्नेहलता श्रीवास्तव ने किया. धरने के बाद जिला महामंत्री ने प्रधानमंत्री के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.

घर खर्च चलाना हुआ मुश्किल
संघ की जिलाध्यक्ष स्नेहलता श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार संचालित कार्यों को आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका से कराती है. लेकिन 24 घंटे ड्यूटी करने के बाद भी 5640 रुपये ही मेहनताना देती है. जिसके चलते हमारा घर खर्च चलाना मुश्किल हो गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि सेविकाओं को अन्य कार्य में लगा दिया जाता है, जिससे हमारा सेंटर बाधित हो जाता है. इसलिए बिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ धरना प्रदर्शन कर रही है.

आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ ने किया धरना प्रदर्शन

प्रदर्शन की प्रमुख मांगें
संघ की जिलाध्यक्ष ने बताया कि हमारे धरना प्रदर्शन की प्रमुख मांग यह है कि सेविकाओं को अन्य विभागीय कार्य में ना लगाया जाए. साथ ही सेविका सहायिकाओं को तत्काल सरकारी कर्मी का दर्जा दिया जाए. सेविकाओं को 18 हजार और सहायिकाओं को 12 हजार मानदेय दिया जाए और रिटायरमेंट के बाद पेंशन भी दिया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details