बिहार

bihar

ETV Bharat / state

यूपी पुलिस का कारनामा !.. '9 लाख लाओ नहीं तो एनकाउंटर कर देंगे..' - ETV Bharat News

Gopalganj News गोपालगंज के एक युवक ने यूपी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़ित का कहना है कि उसे यूपी पुलिस के जवानों ने बीच सड़क से उठा लिया और झूठे आरोप में फंसाने की धमकी देकर एक लाख रुपये ऐंठ लिए. अब फिर से 9 लाख रुपये की डिमांड की जा रही है. पीड़ित ने सिविल कोर्ट में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

यूपी पुलिस ने गोपालगंज के युवक को अगवा किया
यूपी पुलिस ने गोपालगंज के युवक को अगवा किया

By

Published : Jan 10, 2023, 9:31 PM IST

यूपी पुलिस का कारनामा

गोपालगंज:जिले के नगर थाना क्षेत्र के राजेन्द्र नगर मोहल्ला निवासी एक युवक को यूपी पुलिस ने बीच रास्ते से एम्बुलेंस से उतार कर अपने साथ लेकर यूपी (Gopalganj Youth Captured By UP Police) चली गई. इसके बाद उसे फंसाने के धमकी देकर एक लाख रुपए ऐंठ कर छोड़ दिया. साथ ही 9 लाख रुपये और देने का दबाव डाला जा रहा. पीड़ित युवक ने सिविल कोर्ट में यूपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. एसपी आनंद कुमार (SP Anand Kumar) से भी मिलकर गुहार लगायी है.

यह भी पढ़ें:नेपाल में बंधक बिहार पुलिस का जवान: पड़ोसी देश के गृह मंत्रालय के आदेश पर होगी रिहाई

यूपी पुलिस ने युवक को होटल में रखा:पीड़ित युवक की पहचान शशि प्रकाश मिश्रा के पुत्र रवीद्र मिश्रा के रूप में हुई है. उसने बताया कि वह 26 दिसम्बर को अपनी मां इलाज करवाकर पटना से घर आ रहा था. रास्ते में गोपालगंज के नजदीक छवही NH 27 पर अचानक यूपी के कुशीनगर जिला के फाजिलनगर थाना और पटहेरवा थाना की पुलिस ने रोक लिया और जबरन उसे अपने गाड़ी में बैठा कर उत्तर प्रदेश की तरफ ले आई. यूपी पुलिस ने उसे तमकुही और पटहेरवा के बीच एक होटल के कमरे में रखा.

यूपी पुलिस ने दी थी एनकाउंटर की धमकी:पीड़ित युवक ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने मारपीट कर इनकाउंटर करने की धमकी दी थी. जबरन उससे कांड में शामिल होने का बयान लेकर मोबाइल में रिकार्ड किया गया. इसके बाद 28 दिसंबर को फाजिल नगर पुलिस चौकी के पीछे कोने में बने कमरे में ताला बंद कर के रखा गया. 29 दिसम्बर मेरे भाई को बुला कर उनसे एक लाख रुपया लिया. साथ ही उनसे भी बयान दर्ज करवाया की तुम्हारे भाई को स्वस्थ हालत में छोड़ा जा रहा है.

एक लाख लेने के बाद 9 लाख की डिमांड:पीड़ित युवक ने आगे बताया कि छोड़ने के दौरान उन पुलिस वालों ने 9 लाख रुपया तीन दिन के अंदर पहुंचाने की धमकी दी. इसके एवज में बाइक और सोने की अंगूठी गिरवी के तौर रख लिया गया. वे लोग बार-बार भाई को फोन कर 9 लाख रुपया की मांग कर रहे थे. रुपये नहीं देने पर किसी भी झूठे संगीन मुकदमा मे फंसा देने की धमकी दी जा रही थी. एसपी ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. मामले की जांच की जा रही है.

"यूपी पुलिसकर्मियों ने इनकाउंटर करने की धमकी देकर एक लाख रुपये ले लिए. अब नौ लाख रुपये की डिमांड की जा रही है. सिविल कोर्ट में यूपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. एसपी से भी मिलकर गुहार लगायी है" - रवीद्र मिश्रा, पीड़ित युवक

ABOUT THE AUTHOR

...view details