गोपालगंज:जिले के अंबेडकर चौक के पास अखिल भारतीय किसान महासभा की ओर से कृषि कानून के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना दिया गया. धरने के माध्यम से महासभा से जुड़े कार्यकर्ताओं ने कहा कि कृषि कानून किसान विरोधी कानून है और इसे सरकार को वापस लेना होगा. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं तो यह आंदोलन जारी रहेगा.
गोपालगंज: कृषि कानून के विरोध में अखिल भारतीय किसान महासभा का अनिश्चितकालीन धरना
गोपालगंज में कृषि कानून के खिलाफ अखिल भारतीय किसान महासभा की ओर से अनिश्चित कालीन धरना दिया जा रहा है. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कृषि कानून को वापस लेने की मांग की.
अनिश्चितकालीन धरना
जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार की ओर से कृषि कानून पारित करते ही विपक्ष पूरी तरह इसका विरोध कर रहा है. वहीं, सरकार इस कानून को किसान के समर्थन में और उसके फायदे की बाता रही है. लेकिन विपक्ष इस कानून को काला कानून करार देकर इसका विरोध कर रही है. इसको लेकर गोपालगंज जिले में अखिल भारतीय किसान महासभा ने अनिश्चितकालीन धरना दिया.
कृषि कानून के विरोध में प्रदर्शन
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यह कृषि कानून कॉरपोरेट को इसी में लूट की खुली छूट देती है. इसे छोटे किसान समाप्त हो जाएंगे और मंडी व्यवस्था भी खत्म हो जाएगी. वहीं, इसके चलते पीडीएस पद्धति रुक जाएगी. इसका असर देश के करोड़ों जनता के सामने खाद्यान का संकट उत्पन्न हो जाएगा. इस दौरान भाकपा माले के नेता आजातशत्रु ने कहा कि पूरे देश में कृषि कानून के विरोध में अनिश्चित कालीन धरना दिया गया है. यह आंदोलन आगे भी चलता रहेगा.