गोपालगंजःनगर थाना क्षेत्र के बंजारी मोड़ के पास पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक एंबुलेंस से 450 लीटर शराब बरामद की है. मौके से दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. शराब हरियाणा के सोनीपत से मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी.
गिरफ्तार तस्करों को भेजा गया जेल
दरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गोपालगंज के रास्ते शराब की बड़ी खेप मुजफ्फरपुल ले जाई जा रही है. उसके बाद टीम बनाकर वाहन जांच अभियान चलाया गया. उसी दौरान मामले का खुलासा हुआ है. दोनों तस्करों खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.