बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शराब तस्करी का अनोखा तरीका, पुलिस ने जब पकड़ा तो रह गई हैरान - शराबबंदी

बिहार में पूर्ण शर्बाबंदी का कोई असर नहीं है. ये कोई नई घटना नहीं है. इसके पहले भी कई तस्करों को भारी मात्रा में शराब के साथ पकड़ा गया है, लेकिन तस्कर अब इस धंधे से बाज नहीं आ रहे हैं.

ोेिोेिोेिोेि
िोेिोेि

By

Published : Feb 21, 2020, 10:19 AM IST

Updated : Feb 21, 2020, 10:35 AM IST

गोपालगंज: कुचायकोट थाना क्षेत्र के बल्थरी गांव के पास उत्पाद विभाग की टीम ने एक बोलेरो में ले जा रही शराब को जब्त किया है. बोलेरो की जब तालाशी ली गई तब उसमें बने तहखाने से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की गई. वहीं, पुलिस ने तीन तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया है.

पकड़े गए तस्कर

उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि नियमित वाहन जांच के दौरान बल्थरी चेकल्पोस्ट पर जब वाहनों की तालाशी ली जा रही थी. तभी एक बोलेरो चालक हमें देख बलथरी गांव के रास्ते गोपालगंज भागने का प्रयास कर रहा था. तभी उत्पाद विभाग के टीम की नजर उस बोलेरो चालक पर पड़ गई. और उसे बलथरी गांव के रास्ते को आगे से नाकेबंदी कर पकड़ लिया गया.

गोपालगंज से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

इंस्पेक्टर ने बताया कि पकड़े गए बोलेरो की जब तलाशी ली गई, तो बोलेरो में बने ताहखाने से 20 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई. वहीं तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार तस्कर हथुआ थाना क्षेत्र स्थित सबेया फील्ड का निवासी मुन्ना यादव व धर्मेंद्र यादव के साथ यूपी के कुशीनगर निवासी चंद्रिका यादव बताये जा रहे हैं.

Last Updated : Feb 21, 2020, 10:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details